ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनपा का आपातकालीन विभाग अभी कागजों पर ही है, गुरुवार शाम को हुई भारी बारिश ने मुख्यालय के निकट रहने वाले नागरिकों के घरों में गणेशोत्सव के दौरान पानी घुस गया। भाजपा के पूर्व नगर सेवक नारायण पवार ने इस घटना की ओर मनपा का ध्यान आकर्षित किया।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद मनपा ने कोई आवश्यक उपाय नहीं किया जिसके चलते लोगों के घरों में पानी भर गया। पूर्व नगर सेवक नारायण पवार ने आरोप लगाया कि ठाणे मनपा के आपातकालीन विभाग ने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। पांचपखाड़ी में मनपा मुख्यालय के सामने, नूरी बाबा दरगाह क्षेत्र, चांदीवाला परिसर के सामने गणेशवाड़ी, संतोषवाड़ी, साबलवाड़ी, जोंदलीबाग क्षेत्र में बारिश का पानी घरों में घुस गया। ऐन गणेशोत्सव में घरों में पानी भर जाने से नागरिकों मुसीबत बढ़ने मनपा के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इस दौरान आपातकालीन विभाग की ओर से कोई आवाजाही नहीं हुई।
पांचपखाड़ी क्षेत्र के नालों में सीवेज चैनलों के बड़े चैंबर बनाए गए हैं। इससे पानी की निकासी बाधित होती है। इस बार नालों की सफाई में लापरवाही बरती गई है। निचले इलाके जलजमाव से प्रभावित हैं। नारायण पवार ने पूछा कि 500 करोड़ रुपये की लागत से बने नालों में मलनिस्सारण के चेंबर का निर्माण कैसे किया गया। ऐसा सवाल नारायण पवार ने उठाया है।