Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

गुरूवार शाम हुई बारिश में मनपा आपातकालीन विभाग की पोल खुली 

 ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मनपा का आपातकालीन विभाग अभी कागजों पर ही है, गुरुवार शाम को हुई भारी बारिश ने मुख्यालय के निकट रहने वाले नागरिकों के घरों में गणेशोत्सव के दौरान पानी घुस गया।  भाजपा के पूर्व नगर सेवक नारायण पवार ने इस घटना की ओर मनपा का ध्यान आकर्षित किया।
      गौरतलब है कि मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद मनपा ने कोई आवश्यक उपाय नहीं किया जिसके चलते लोगों के घरों में पानी भर गया। पूर्व नगर सेवक नारायण पवार ने आरोप लगाया कि ठाणे मनपा के आपातकालीन विभाग ने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी। पांचपखाड़ी में मनपा मुख्यालय के सामने, नूरी बाबा दरगाह क्षेत्र, चांदीवाला परिसर के सामने गणेशवाड़ी, संतोषवाड़ी, साबलवाड़ी, जोंदलीबाग क्षेत्र में बारिश का पानी घरों में घुस गया। ऐन गणेशोत्सव में घरों में पानी भर जाने से नागरिकों मुसीबत बढ़ने मनपा के प्रति नाराजगी व्यक्त की जा रही है। इस दौरान आपातकालीन विभाग की ओर से कोई आवाजाही नहीं हुई।
        पांचपखाड़ी क्षेत्र के नालों में सीवेज चैनलों के बड़े चैंबर बनाए गए हैं।  इससे पानी की निकासी बाधित होती है।  इस बार नालों की सफाई में लापरवाही बरती गई है।  निचले इलाके जलजमाव से प्रभावित हैं।  नारायण पवार  ने पूछा कि 500 ​​करोड़ रुपये की लागत से बने नालों में मलनिस्सारण के चेंबर का निर्माण कैसे किया गया। ऐसा सवाल नारायण पवार ने उठाया है।

संबंधित पोस्ट

पश्चिम बंगाल में 75 फीसदी कैंसर के मामले तंबाकू की वजह से  

Aman Samachar

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी मोटोरोला की बहुप्रतीक्षित रेज़र 40 सीरीज 

Aman Samachar

 रसोई गैस सिलेंडर की दर वृद्धि के विरोध में राकांपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तृतीयपंथी 

Aman Samachar

स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे परियोजनाओं के कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें – मनपा आयुक्त

Aman Samachar

खाड़ी में कूदी 28 वर्षीय युवती को दो घंटे में सुरक्षित निकाल लिया गया 

Aman Samachar

आई-बाबा सामाजिक संगठन की ओर सेछात्रों को पाठ्य पुस्तक वितरित

Aman Samachar
error: Content is protected !!