



ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर शरद पवार को एक बार पुनः चुन लिया गया है .महाराष्ट्र के कई बार मुख्यमंत्री व केन्द्रीय मंत्री रहे शरद पवार राज्य के बड़े नेता हैं . राष्ट्रीय स्तर पर शुरू विपक्षी एकता के लिए उनकी महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है .
उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एकबार पुनः अध्यक्ष चुने जीने पर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड , राकांपा ठाणे शहर अध्यक्ष व पूर्व सांसद आनंद परांजपे , ठाणे मनपा पूर्व विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटील आदि ने शरद पवार से मिलकर उनका अभिनन्दन किया है .