भिवंडी [ युनिस खान ] स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मानसरोवर निवासी आईटी छात्र वेद मनोहर दुसा का चयन फिना वर्ल्ड जूनियर ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप 2022 के लिए किया गया है.फिना में चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटील, विधायक महेश चौगुले, समाजसेवी कृष्णा गाजेंगी, पूर्व शिक्षण सभापति राजू गाजेंगीं,अखिल पद्मशाली समाज पूर्व अध्यक्ष वेमुल नरसय्या सहित तमाम गणमान्य लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया है.
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर के इतिहास में पहली बार फिना वर्ल्ड जूनियर ओपन वॉटर स्विमिंग कंपटीशन में किसी खिलाड़ी का चयन हुआ है..स्विमिंग वाटर प्रतियोगिता सेचल (ईस्ट अफ्रीका) में 16 से 18 सितंबर 2022 को होगी. फिना वर्ल्ड जूनियर ओपन वाटर स्विमिंग चैंपियनशिप द्वारा चयनित मेधावी छात्र वेद मनोहर दुसा [19 ] आईटी थर्ड ईयर का छात्र है. वेद दुसा पूर्व में भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं. केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल ने वेद दुसा को भिवंडी शहर का गौरव करार देते हुए अभिनंदन किया है. मंत्री पाटिल ने आशा व्यक्त की है कि वेद दुसा तैराकी में उत्कृष्ट मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन करेंगे.शहर के तमाम प्रतिष्ठित नागरिकों ने वेद दुसा के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है.मंत्री पाटिल ने स्विमिंग खिलाड़ी वेद दुसा का नाम केंद्र सरकार को स्कालरशिप के लिए भेजने का भरोसा दिया है.समाजसेवी कृष्णा गाजेंगी द्वारा वेद दुसा के स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए आर्थिक मदद भी प्रदान की गई है.