Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे जिले में एचआईवी प्रसार दर और सकारात्मकता दर में कमी आई

ठाणे [ इमरान खान ]  राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण महाराष्ट्र राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की बैठक एनआईसी हॉल में जिलाधिकारी अशोक शिंगारे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। उन्होंने माताओं से बच्चों में एचआईवी संचरण के उन्मूलन पर समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिले में एचआईवी प्रसार दर और सकारात्मकता दर में कमी आने पर संतोष व्यक्त किया है।

       इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनुज जिंदल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंगाधर पारगे, रक्त संक्रमण अधिकारी रतन गाढ़वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक देशमुख, जिला पर्यवेक्षक नीलिमा पाटिल आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  इस बैठक में, जिला एड्स रोकथाम , नियंत्रण समिति , जिला एड्स , क्षय रोग समन्वय समिति और मनुष्यों में एचआईवी संचरण के उन्मूलन के लिए समिति के विभिन्न घटकों पर प्रस्तुतियां दी गईं।  विश्व एड्स दिवस एवं सप्ताह के अवसर पर इस जिले में कार्यक्रम की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गयी। 1 दिसंबर को मनाए जाने वाले विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई।

        जिलाधिकारी शिंगारे ने जिले में एचआईवी प्रसार दर और सकारात्मकता दर में कमी आने पर संतोष व्यक्त किया। एड्स रोगियों और तपेदिक रोगियों के दवा उपचार पर चर्चा की गई।  जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रतन गाढ़वे ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में गर्भवती माताओं की शत-प्रतिशत जांच की जाती है और सभी गर्भवती माताओं को निजी अस्पतालों में सूचित किया जा रहा है। जिलाधिकारी शिंगारे ने कार्यस्थल पर एचआईवी-एड्स के संबंध में भेदभाव को रोकने के निर्देश दिये।

संबंधित पोस्ट

विविध मांगों के लेकर बंजारा समाज ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया डफला बजाओ आन्दोलन

Aman Samachar

जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीण इलाके की पानी समस्या का लिया जायजा 

Aman Samachar

सवाद के जंबो कोरोना अस्पताल को पूर्ण क्षमता से शुरू करा ग्रामीण नागरिकों को उपचार सेवा मुहैया करने की मांग 

Aman Samachar

ग्रीनसेल मोबिलिटी, पर्यावरण, सुरक्षा, ऊर्जा व क्वालिटी मैनेजमेंट के लिए संचालित करती है सबसे बढ़िया स्टैंडर्ड्स

Aman Samachar

न बैंड बाजा न शहनाई बगैर दहेज की शादी सम्पन्न

Aman Samachar

सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक मैसेज डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई – योगेश चव्हाण 

Aman Samachar
error: Content is protected !!