Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब नैशनल बैंक के एम परमसिवम बने कार्यपालक निदेशक

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक के रूप में श्री एम परमसिवम की नियुक्ति को 1 दिसंबर, 2022 से से तीन वर्ष की अवधि के लिए मंजूरी दी है।

       श्री एम परमसिवम कृषि में स्नातक हैं। उन्होंने अपनी बैंकिंग यात्रा की शुरुआत 1990 में कैनरा बैंक में एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर के रूप में की और बैंक में अपने 32 वर्षों के सेवा काल के दौरान उन्होंने वीएलबी के शाखा प्रमुख के रूप मेंविभिन्न क्षेत्रीय और मंडल कार्यालयों के क्षेत्रीय और मंडल प्रमुख के रूप में विभिन्न क्षमताओं में अपनी सेवाएं दी है तथा उन्होंने कैनरा बैंक के प्रधान कार्यालय में प्राथमिकता क्रेटिड विंग का नेतृत्व भी किया।

       उनका विभिन्न क्षेत्र अर्थात शाखा बैंकिंग के विभिन्न डोमेनक्रेडिटप्राथमिकता क्षेत्रफॉरेक्स व ट्रेड फाइनेंसअनुपालन और अन्य में विशाल अनुभव एवं योगदान रहा है। कैनरा बैंक के प्रधान कार्यालय में प्राथमिकता क्रेडिट विंग के विंग प्रमुख के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान नाबार्ड एवं कर्नाटक राज्य सरकार के सहयोग से फ्रूट्स पोर्टल की शुरुआत की गयी। ईज-3 मानदंडों के संदर्भ में कृषि क्रेडिट केंद्रों की शुरुआत करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा।श्री परमसिवम ने बैंक बोर्ड ब्यूरो और भारतीय बैंक संघ द्वारा आयोजित नेतृत्व विकास रणनीति कार्यक्रम भी किया है।

संबंधित पोस्ट

प्री क्वालीफाइड क्रेडिट कार्ड के साथ पीएनबी वन पर सावधि जमा के सापेक्ष ओवरड्राफ्ट की सुविधा लांच की

Aman Samachar

डेंगू, मलेरिया को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी निवारक उपायों पर मनपा का जोर

Aman Samachar

यह सरकार कलाकारों को अवसर देने के साथ उनका सम्मान भी करती है –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

बाबा रामदेव का योग शिबिर व महिला सम्मेलन शुक्रवार 25 नवम्बर को ठाणे में

Aman Samachar

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए प्रतिदिन राम जानकी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग 

Aman Samachar

टोरेंट पावर की ओर से आयोजित दावत ए इफ्तार विविध क्षेत्र के लोग हुए शरीक 

Aman Samachar
error: Content is protected !!