भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मुंबई की साहित्यिक सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था पासबाने अदब के वार्षिक कार्यक्रम जशने मीरास का आयोजन नेरीमन प्वाइंट स्थित वाई बी चौहाण ऑडिटोरियम मुंबई में किया गया। उक्त समारोह में रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज के प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी को अध्यन एवं अध्यापन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार पासबाने अदब के संस्थापक क़ैसर खालिद और ज़हीर क़ाज़ी के हाथों प्रदान किया गया।इस ख़ुशी के अवसर पर स्कूल एवं कालेज कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवायजर्स असरार पठान,फ़िरोज़ुद्दीन शेख,सिब्तैन कशेलकर वाई सी एम ओ यू स्ट्डी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी एवं समस्त टीचिंग एंड नान टीचिंग स्टॉफ ने बधाई दी है।