




यह पुरस्कार पासबाने अदब के संस्थापक क़ैसर खालिद और ज़हीर क़ाज़ी के हाथों प्रदान किया गया।इस ख़ुशी के अवसर पर स्कूल एवं कालेज कमेटी के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवायजर्स असरार पठान,फ़िरोज़ुद्दीन शेख,सिब्तैन कशेलकर वाई सी एम ओ यू स्ट्डी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी एवं समस्त टीचिंग एंड नान टीचिंग स्टॉफ ने बधाई दी है।