




सफल छात्र का मार्गदर्शन माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद ग़ज़नफ़र और जूनियर कॉलेज के शिक्षक मुकर्रम खान ने किया था।पुरस्कृत छात्र के इस अद्भुत उपलब्धि के लिए केएमई सोसाइटी के अध्यक्ष तलहा नजमुद्दीन फ़कीह, सचिव सुहैल फ़क़ीह,चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइजर्स असरार पठान,फीरोज़ुद्दीन शेख,सिब्तैन कशेलकर,वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी और समस्त स्टॉफ की ओर सफल छात्र और मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी जाती है।