ठाणे [ इमरान खान ] 33 हजार करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का ऑनलाइन भूमि पूजन और उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ठाणे में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री-माझी लाड़की बहना योजना की महिला लाभार्थियों के लिए प्रतिनिधिक तरीके से सम्मानित किया जाने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 अक्टूबर 2024 को वालावलकर मैदान, बोरीवडे गांव, कासार वडवली, घोड़बंदर रोड, ठाणे में सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में महाराष्ट्र की पहली भूमिगत मेट्रो – कोलाबा-बांद्रे-सीपज़: मुंबई मेट्रो लाइन – 3 चरण -1 क्षेत्र जेवीएलआर से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्टेशन का उद्घाटन, ठाणे सिटी सर्कुलर मेट्रो रेल परियोजना का भूमिपूजन प्रधानमंत्री मोदी के हाथो किया जायेगा। पूर्वी फ्रीवे एक्सटेंशन मार्ग छेड़ानगर, घाटकोपर से आनंद नगर जैसे विभिन्न कार्यक्रम, ठाणे परियोजना का भूमिपूजन , नैना नगर रचना परियोजना के तहत विभिन्न बुनियादी ढांचे के कार्यों का भूमिपूजन , ठाणे मनपा मुख्यालय की नई इमारत का भूमिपूजन,मुख्यमंत्री मेरी लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों का प्रतिनिधि अभिनंदन किया जायेगा।
जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा और सुरक्षा के सभी आवश्यक कार्य पूरा कर लिए है। जिले के पालकमंत्री शंभूराज देसाई , जिलाधिकारी अशोक शिंगारे , पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे समेत आला अधिकारीयों सुरक्षा समेत सभी आवश्यक व्यवस्था का निरिक्षण किया है। घोडबंदर इलाके में वाहनों के आवागमन के लिए कई मार्गों के परिवर्तन किये गए। वहीँ भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी। जिला प्रशासन ने बताया है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागरिकों को सुरक्षा कारणों से दोपहर 1 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।