Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और राजनीति में हिस्सेदारी जरुरी – मुकेश साहनी 

ठाणे [ युनिस खान ] समाज की तरक्की के लिए शिक्षा और राजनीति में समाज के लोगों को अपनी हिस्सेदारी लेना आवश्यक है। परिश्रम करके लोग अपना घर परिवार चला सकते हैं। समाज को आगे ले जाने के लिए आरक्षण की लड़ाई मैं लड़ रहा हूँ। इस आशय का उदगार बिहार के पूर्व मंत्री व वी आई पी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने व्यक्त किया है।

           ठाणे के उन्नति मैदान में गंगा सागर पुत्र असोसिएशन की ओर से आयोजित भगवान गुहाराज निषाद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री साहनी ने आयोजको को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि अपना घर परिवार छोड़कर हमें दुसरे राज्य में आना पड़ता है इसका मतलब अपना उत्तर प्रदेश और बिहार बहुत पीछे रह गया है हम सब बहुत पीछे हैं। यही देखकर मैं 2014 में बिहार गया और अपनी पार्टी बनाकर संघर्ष कर सरकार बनाया।
      समाज के आरक्षण और अधिकार की बात नहीं करता तो आज भी मंत्री रहता। समाज को आरक्षण दिलाने का मेरा सपना है इसके लिए लड़ाई लड़ रहा हूँ। उन्होंने कहा कि बंगाल और दिल्ली सरकार निषाद समाज को आरक्षण दे सकती है तो उत्तर प्रदेश और बिहार में आरक्षण क्यों नहीं। इसके लिए दिल्ली पर चढ़ाई करना है तो उत्तर प्रदेश के निषाद भाई को साथ लेकर चलना है। कार्यक्रम में पूर्व नगर सेवा संजय तरे , राजकुमार यादव , एकनाथ भोईर , पूर्व परिवहन सभापति दशरथ यादव , संत कबीर नगर जिले के जिगना ग्राम प्रधान संतराम साहनी समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
          कार्यक्रम को सफल बनाने में असोसिएशन के अध्यक्ष रामप्रकाश निषाद , उपाध्यक्ष राममहेश निषाद , राजकुमार निषाद , अर्जुन साहनी ,अरुण रामतीर्थ मल्लाह ,नन्दलाल निषाद ,कुबेरनाथ साहनी ,डा आर एन केवट ,ओमप्रकाश निषाद ,रामसागर निषाद ,प्रह्लाद मल्लाह ,रामअधार साहनी , दीपचंद साहनी , सचिन साहनी , प्रह्लाद मल्लाह ,रमेशचंद्र निषाद ,गणेश निषाद ,दिनेश कुमार साहनी , द्वारका प्रसाद साहनी ,चंद्रभूषण निषाद ,रामआसरे निषाद , महेश प्रसाद नाविक ,रुदल प्रसाद निषाद आदि ने विशेष प्रयास किया।

संबंधित पोस्ट

रेनो ने भारत में लॉन्‍च किया “रेनो एक्सपीरियंस डेज़” 

Aman Samachar

कोरोना महामारी के दौरान खुद की परवाह न कर लोगों की मदद करने वाली 100 महिला कोरोना योद्धा सम्मानित

Aman Samachar

ईस्टर्न इंडिया हेल्थकेयर फाउंडेशन और MCKS ट्रस्ट फंड, बैंगलोर ने किया मेडिका के साथ सहयोग

Aman Samachar

द इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड में शामिल हुआ टी-सीरीज़ 

Aman Samachar

अभिनेता ध्रुव वर्मा की फिल्म “नो मीन्स नो” रिलीज होने की तैयारी में

Aman Samachar

दो लोगों के खिलाफ दो लाख रूपये से अधिक की बिजली चोरी का मामला दर्ज

Aman Samachar
error: Content is protected !!