Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी निजामपुर मनपा स्कूलों की दयनीय स्थिति , 28,000 छात्रों का शैक्षिक भविष्य खतरे में – रईस शेख़

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी निजामपुर शहर के नगरपालिका स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है और वर्तमान में 49 स्कूलों में से 25 स्कूल (श्रेणी 2) में हैं। इनमें से (श्रेणी 1) अत्यंत जर्जर स्थिति के 2 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। 11 माध्यमिक विद्यालय भी हैं और कुल 28,000 छात्र वर्तमान में भिवंडी निजामपुर शहर के नगरपालिका विद्यालयों में पढ़ रहे हैं। साथ ही यहां शिक्षा अधिकारी न होने के कारण लगातार उपायुक्त स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है, जिनकी शिक्षा में कोई विशेष रुचि नहीं है।  परिणामस्वरुप  28,000 छात्रों का शैक्षिक नुकसान हो रहा है।
इसी के साथ ध्यान देनेवाली बात ये है कि भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम के पास किसी भी प्रकार का शैक्षिक वित्तीय प्रावधान नहीं है। जबकि नगर निगम द्वारा लगाया जाने वाला शिक्षा कर आम बजट में शामिल होता है। भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम की कक्षा 7वीं से 10वीं तक स्कूल छोड़ने वालों की दर बहुत अधिक है। वर्तमान में नगर निगम के विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को यूनीफार्म दिया जाता है। लेकिन यहां बच्चों को किसी तरह का यूनिफार्म नहीं दिया जाता है, साथ ही विद्यार्थियों को किसी तरह की पाठ्यपुस्तक भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है।इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। विद्यालयों में शौचालय, पंखे, बेंच आदि मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं।
जनप्रतिनिधि के रूप में इन सभी मामलों का अध्ययन करने के बाद भिवंडी शहर में कार्यरत शिक्षाविदों के साथ एक समिति का गठन किया गया है। उसके माध्यम से समिति 7वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों को परामर्श, शैक्षिक गतिविधियों, शिक्षण प्रदान करने और बृहन्मुंबई नगरमहापालिका के स्कूलों की तर्ज पर भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम के स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक काम कर रहे हैं, लेकिन इस काम में भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम का सहयोग उन्हें नहीं मिल रहा है।
भिवंडी में शिक्षा की समस्या को लेकर विभिन्न माध्यमों से महाराष्ट्र विधानसभा अधिवेशन में सवाल उठाए गए। इस संदर्भ में प्राथमिक स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन में सत्र के दौरान दो बार भिवंडी आने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उनका दौरा नहीं हुआ है। विधायक रईस शेख़ ने यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही।

संबंधित पोस्ट

शहर स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आवाहन कर मनपा ने शुरू की दंडात्मक कार्रवाई

Aman Samachar

कोरोना काल में खुद की परवाह न कर जनसेवा के लिए गृहनिर्माण मंत्री व बार असोसिएशन ने किया सत्कार

Aman Samachar

छात्रों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की है – सुसीबेन शाह

Aman Samachar

शिक्षकों को युवा पीढ़ी का निर्माण करने के लिए समय के अनुसार शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

डालमिया सीमेंट ने एलएनजी ट्रकों के साथ स्वच्छ लॉजिस्टिक्स में परिवर्तन की शुरुआत की

Aman Samachar

मनपा आयुक्त ने विविध इलाकों का दौराकर संबंधित अधिकारियोंको दिए आवश्यक निर्देश 

Aman Samachar
error: Content is protected !!