Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना वैक्सीन के गोलमाल को रोकने के लिए बड़े नेताओं का हस्तक्षेप रोका जाए – संजय केलकर

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना काल में बेड , इंजेक्शन व वैक्सीन पर बड़े नेताओं के करीबी अपना अधिकार जमा रहे हैं जिससे आम मरीज को आरोग्य सुविधाएँ मिलने ने समस्या हो रही है।  बड़े नेताओं के करीब आरोग्य यंत्रणा पर दबाव बनाकर टोकन लिए बगैर वैक्सीन के भण्डार पर अधिकार जमा रहे हैं। इस आशय का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए विधायक संजय केलकर ने नेताओं के करीबियों को रोकने की मांग प्रशासन से की गई।

                    उन्होंने कहा है कि टीकाकरण मुहीम में गड़बड़ी का मुद्दा कुछ दिन पहले मनपा की स्थाई समिति में उठा था। जिसमें कहा गया कि कुछ नेताओं के करीबी अपने प्रभागों में वैक्सीन का भंडार देने के लिए केंद्र अधिकारीयों पर दबाव बना रहे हैं। इसके बाद मनपा के ग्लोबल अस्पताल में नेताओं के माध्यम से बगैर टोकन वशिलेबाजों को वीआयपी कक्ष में टीकाकारन करने का खुलाशा भाजपा की ओर से किया गया था। उक्त घटनाओं को लेकर विधायक केलकर ने कहा है कि कुछ बड़े नेताओं के करीबियों की ओर से कोरोना काल में आरोग्य सेवाओं में गोलमाल किया जा रहा है। टीकाकरण में बड़े नेताओं के हस्तक्षेप को रोकने के लिए प्रशासन को हमने सूचित किया है। विधायक केलकर ने कहा है कि एक ओर आम नागरिक कतार में खड़ा है कि उसका नंबर आये और उसे आरोग्य सेवा का लाभ मिले। दूसरी ओर बड़े नेताओं के करीबी आरोग्य सामग्री पर अपना अधिकार जमाकर अपने लोगों को लाभ दिला रहे हैं। ऐसी स्थिति में आम जनता परेशान है और जनता के सेवक अपनी राजनितिक ताकत के बल आरोग्य सेवाओं को अपने तरीके से चलाने की कोशिस कर रहे है। पहले भी राजनितिक दल के कार्यालय या उनके करीबी लोगों के माध्यम से सरकारी आरोग्य सेवा देने की बात सामने आने पर कुछ नेताओं ने कहा था की यदि सरकारी सेवा राजनितिक दलों के कार्यालय से दी जाती है।  ऐसा होने पर सभी राजनितिक दलों को यह सुविधा मिलना चाहिए जिससे वह अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों की सेवा कर सकें।  सरकारी सेवाओं का इसी तरह राजनीतिकरण किया गया तो आम जनता का क्या होगा ऐसा सवाल उठाने लगा है।  एक बार जरुरतमंदों की राज नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सिफारिश करना और सुविधा दिलाने तक की बात तो समझ में आती है लेकिन सरकारी सेवाओं को निजी या राजनितिक कार्यालय के माध्यम उपलब्ध कराना कितना उचित है। यह आम नागरिकों व   जरूरतमंद लोगों के लिए परेशानी का कारण बनने लगा है। इस पर अविलंब रोक लगाना चाहिए।

संबंधित पोस्ट

सहायक आयुक्त की टीम नें हटाया अतिक्रमण, जागरूक नागरिकों ने किया स्वागत

Aman Samachar

ठाणे स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं पांच वर्ष के बाद भी अधूरी – महिन्द्रकर

Aman Samachar

भिवंडी मनपा में कांग्रेस के 18 बागी नगर सेवकों के भाग्य के फैसले पर सबकी निगाहें टिकी

Aman Samachar

इंटर स्कूल मैथमेटिक्स क्विज प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल की सराहनीय उपलब्धि

Aman Samachar

फैमिली केयर हॉस्पिटल्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू 07 फरवरी, 2023 को बंद होगा

Aman Samachar

रेमंड में ड्राइव इन वैक्सीनेशन का नगर विकास मंत्री के हाथो उद्घाटन , पहले दिन 300 लोगों ने लिया वैक्सीन

Aman Samachar
error: Content is protected !!