



ठाणे [ युनिस खान ] राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव डा जितेंद्र आव्हाड की उपस्थिति में असद याहिया चाउस को राकांपा मेडिकल सेल के ठाणे जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
असद चाउस पार्टी की स्थापना के समय से ही राकांपा में कार्यरत रहे हैं। वह डा जितेंद्र आव्हाड के कट्टर समर्थक के रूप में जाने जाते हैं और चिकित्सा क्षेत्र में काम कर रहे हैं। बुधवार को चाउस का जन्मदिन होने के मौके उन्हें राकांपा मेडिकल सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक आव्हाड के हाथो चाऊस को नियुक्ति पत्र दिया गया। मेडिकल सेल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अगाऊ की उपस्थिति में दिया गया। इस दौरान असद चाउस ने कहा कि हम डा आव्हाड और प्रदेश अध्यक्ष पंडित अगाऊ के नेतृत्व में काम करेंगे। उन्होंने मेरे ऊपर जो जिम्मेदारी दी है मैं उसका पूरी निष्ठा व इमारादारी से निर्वाह करूँगा।