Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सांसद समेत कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलवा अस्पताल प्रशासन मरीजों की मौत का जवाब माँगा 

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] ठाणे मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में 18 मरीजों की मौत के बाद सोमवार को शहर कांग्रेस के पदाधिकारी सांसद कुमार केतकर के साथ अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक से जवाब तलब किया। ठाणे शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण ने अपर्याप्त सुविधाओं, मरीजों के देर से इलाज, मौत के कारणों आदि को लेकर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को सुविधाएं देने के बजाय कलवा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं उलब्ध कराने की मांग की है।

  कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कुमार केतकर ने कलवा अस्पताल में कांग्रेस पदाधिकारियों से अस्पताल प्रशासन के अधिकारीयों से मुलाकात करके जानकारी ली। शनिवार रात से रविवार सुबह 8.30 बजे तक कलवा अस्पताल में इलाज के दौरान 18 मरीजों की मौत हुई है। इसके  बाद रविवार को लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अस्पताल प्रशासन को घेरा और जवाब मांगा। आज सोमवार को कांग्रेस ने कलवा अस्पताल का प्रबंधन से पुनः जवाब तलब किया। विक्रांत चव्हाण ने अस्पताल की असुविधाओं के बारे में बातचीत किया।  इसके अलावा उन्होंने बताया कि कलवा अस्पताल का मेडिकल स्टोर क्यों बंद है, मरीजों को सभी तरह की दवाएं क्यों नहीं मिल रही हैं?, अस्पताल पर दबाव बढ़ रहा है, फिर कोई वैकल्पिक विचार क्यों नहीं किया गया?  एक तरफ ग्लोबल हॉस्पिटल पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, दूसरी तरफ कलवा हॉस्पिटल की सुविधाओं की अनदेखी क्यों की जा रही है? चव्हाण ने यह भी सलाह दी कि यहां आने वाले गरीब मरीजों को अच्छा इलाज मिलना चाहिए। उनके साथ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सचिन शिंदे, भालचंद्र महाडिक, प्रवक्ता राहुल पिंगले, रवि कोली, कलवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजू शेट्टी, मुंब्रा ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पाटिल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

      इस दौरान आक्रोशित कांग्रेस पदाधिकारियों ने अस्पताल के अधिकारियों का घेराव करते हुए चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे तो उन्हें सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा।

संबंधित पोस्ट

मकदूम शाह की दरगाह पर गणेश यादव ने देश में शांति , समृद्धि और भाईचारे के लिए मांगी मन्नत

Aman Samachar

ग्रामीण क्षेत्रों के मवेशियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पाटील से गुहार

Aman Samachar

कोरोना की दूसरी लहर आने कीं  आशंका अभी भी बरक़रार – डा. दिलीप पवार 

Aman Samachar

ठाणे जिले के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल से उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया शुरू – अशोक शिनगारे 

Aman Samachar

ठाणे जिला मध्यवर्ती बैक के चुनाव में भाजपा व बविआ के सहकार पैनल विजयी , महाविकास आघाडी को झटका

Aman Samachar

विधायक निधि से मनपा को मिली दो एम्बुलेंस का लोकार्पण 

Aman Samachar
error: Content is protected !!