Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पत्रकार गीतेश शर्मा के निधन से प्रसिद्ध समाजसेवी ओम प्रकाश चौधरी आहत

ठाणे , कोरोना के  इस कहर ने कई पत्रकारों को  असमय ही इस दुनिया से रुखसत किया। प्रसिद्ध पत्रकार गीतेश शर्मा का कोरोना के चलते निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से कोलकाता महानगर के एक अस्पताल में भर्ती थे।
           सुप्रसिद्ध समाज सेवक ओम प्रकाश चौधरी ने पत्रकार गीतेश शर्मा के निधन से काफी आहत हुए हैं। उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रसिद्ध पत्रकार गीतेश शर्मा का जाना समाज को एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
 अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल ने भी पत्रकार गीतेश शर्मा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि, एक ऐसे फल दायक वृक्ष के ढह जाने से न सिर्फ वर्तमान बल्कि भविष्य के युवा पीढ़ी को भी बड़ी क्षति हुई है।
               आगे सुप्रसिद्ध समाज सेवक ओमप्रकाश चौधरी ने पत्रकार गीतेश शर्मा के जीवनी पर रोशनी डालते हुए बताया कि वर्ष 1932 में बिहार के लखीसराय में जन्मे पत्रकार सुरेश  गीतेश शर्मा सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते थे। वर्ष 1953 को वे कोलकाता आए थे।जहां  वे डायलॉग सोसाइटी के संस्थापक के तौर पर काफी सक्रिय रहे । इसके अलावा वे इंडो – वियतनाम साँलिडैरिटी  कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने दोनों देशों  के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बनाए रखा था।
         गीतेश शर्मा  ने 23 किताबें लिखी,जिसमें से 16 हिंदी और 7 अंग्रेजी भाषा में थी। पत्रकार गीतेश शर्मा ने  काफी समय तक जनसंचार के संपादक के तौर पर भी कार्यरत रहे थे।  पत्रकार गीतेश शर्मा ने  भारत के   अतिरिक्त बांग्लादेश, पाकिस्तान ,नेपाल, भूटान, हॉन्ग कोंग,  सिंगापुर, थाईलैंड,  अमेरिका ,फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों की यात्रा कर चुके थे। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में व्याख्यान दे चुके गीतेश शर्मा को हिंदी साहित्य सम्मेलन प्रयाग, बिहार सरकार द्वारा नेशनल इंटीग्रेशन अवार्ड, वियतनाम  यूनियन ऑफ  फ्रेंडशिप ऑर्गेनाइजेशन सहित कई अन्य संस्थाओं ने सम्मानित किया गया था।

संबंधित पोस्ट

कांग्रेस दामन छोड़ शोएब खान गुड्डू बने भिवंडी शहर राकांपा अध्यक्ष 

Aman Samachar

राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज छात्रावास के नवीनीकरण का मनपा आयुक्त ने किया निरिक्षण 

Aman Samachar

पत्रकार दिवस पर कोरोना से मृत चार पत्रकारों के परिजनों को एक एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता का चेक दिया

Aman Samachar

दिवा डंपिंग ग्राउंड बंद करने की मांग को लेकर भाजपा ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन 

Aman Samachar

राहुल सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू को मिला यूए सर्टिफिकेट,ट्रैलर बहुत जल्द होगी रिलीज।

Aman Samachar

मनपा के दो मृत कर्मचारियों के आश्रितों को दिया दस लाख रूपये सानुग्रह अनुदान 

Aman Samachar
error: Content is protected !!