




इस फिल्म के निर्माता राणा संजय तुलस्यान हैं तथा निर्देशक सन्नी अग्रवाल हैं जिन्होंने जय जीणमाता,भगत धन्ना जाट,माटी हेलो पाड़े रै, किरपा करो सुंधामाता,म्हारा श्याम धणी दातार,जीवती रै बेटी,बापूजी न चाहिए बीनणी, एजुकेटेड बीनणी आदि फिल्मों में अभिनय कर राजस्थानी भाषा का मान बढ़ाया है।इन फिल्मों को देशभर के सिनेमाघरों में दिखाया गया।झुंझुनूं की मोटी सेठाणी फिल्म के संगीतकार महेश जोशी हैं तथा पटकथा संजीव सोनी व सन्नी अग्रवाल ने लिखी है।फ़िल्म की शूटिंग 15 जनवरी से एक ही शेड्यूल में झुंझुनूं स्थित राणी शक्ति मंदिर एवं इसके आप-पास के क्षेत्र पिलानी,चिड़ावा,पिलानी, वृंदावन,लोहार्गल सहित अनेक स्थानों पर की जाएगी।फिल्म में बड़े पर्दे के प्रमुख कलाकारों में भाग्यश्री,मुकेश खन्ना,उपासना सिंह व रेखा वशिष्ठ हैं तथा मेहमान कलाकार में हेमा-मालिनी रहेगी।अग्रवाल ने बताया कि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
अनेक भाषाओं में होगी डबिंग
फ़िल्म निर्देशक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि फ़िल्म मोटी सेठाणी पहले चरण में राजस्थानी भाषा में ही बनाई जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ी अपने धर्म व संस्कृति के साथ साथ मायड़ भाषा राजस्थानी से जुड़ सकें।इसके बाद इस फ़िल्म को अन्य भाषाओं हिंदी,गुजराती,भोजपुरी,अंग्रेजी , मराठी,पंजाबी भाषाओं में डबिंग किया जाएगा।