Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सांसद में अपमान जनक टिप्पणी को लेकर मुंब्रा में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया निषेध 

ठाणे [ युनिस खान ] मुस्लिम समाज के खिलाफ  लोकसभा के विशेष अधिवेशन में घोर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधुरी के खिलाफ मुंब्रा में निषेध मार्च निकला गया। जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता मरजिया अशरफ पठान के कहा कि अरब देशों के नेताओं के आगमन पर लाल कॉर्पोरेट बिछाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी भाजपा के सांसद मुस्लिम नेताओं को लोकसभा अधिवेशन में गालियां देते रहे उनके खिलाफ कार्रवाई तो दूर रोका भी नहीं जाता। वहीँ दो वरिष्ठ मंत्री बगल में बैठकर ठहाका लगाते दिखाई दिखाई दिए।
       इस घटना को लेकर मुंब्रा में महिलाओं ने निषेध मार्च कर विरोध प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समाजिक कार्यकर्ता मरजिया पठान ने प्रधानमंत्री मोदी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मुंब्रा में हज़रत फखरुद्दीन शाह की दरगाह के गेट पर मरजिया शानू पठान की ओर से किये गए विरोध प्रदर्शन में पूर्व नगर सेविका फरजाना शाकिर शेख, साकिब दाते और दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने कहा कि हम भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अपमानजनक बयान का निषेध करने के लिए एकत्र हुए हैं। मरजिया पठान ने कहा कहा की लोकतंत्र के मंदिर जहां कानून बनता है और देश की जनता अपने जनप्रतिनिधि को सुनना चाहती है कि वे देश और जनता के विकास के लिए क्या बोलते हैं। लेकिन वहां जब ऐसे अभद्र और नफरत फैलाने वाले शब्दों का इस्तेमाल होगा तो संसद का जनता में क्या सन्देश जायेगा। मरजिया ने कहा जिस वक़्त यह कुछ भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी  बसपा के मुस्लिम सांसद दानिश अली के लिए बोल रहे थे। उसी दौरान पास में बैठे  भाजपा के दो वरिष्ठ सांसद हंस रहे थे। उन्हों ने कहा संसद में जो कुछ हुआ, उसे लेकर हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से यही मांग करते हैं कि ऐसे घिनौने भाषण देने और सोच रखने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सांसद दानिश अली के साथ साथ देश के मुसलमानो से भजपा सांसद रमेश बिधूड़ी माफ़ी मांगे।

संबंधित पोस्ट

10 हजार रूपये रिश्वत लेते मनपा लिपिक गिरफ्तार 

Aman Samachar

कोरोना प्रोटोकाल का उलंघन करने पर सरपंच व उपसरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar

काल ड्राप डेटा सर्फिंग की स्पीड कम होने की घटना को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने 38 बूस्टर किया जब्त

Aman Samachar

फिल्मी कॉन्सेप्ट पर खोरठा म्यूजिक वीडियो जुदाई की शूटिंग,नूपुर फिल्म्स पर होगी रिलीज

Aman Samachar

 विश्व योग दिवस पर शिवशांती प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित किया संस्कार योग शिविर

Aman Samachar

होंडा मोटरसाइकल एण्‍ड स्‍कूटर इंडिया ने लॉन्‍च किया नया 2025 डियो

Aman Samachar
error: Content is protected !!