ठाणे [ युनिस खान ] रियल इस्टेट एजेंट के खिलाफ कार्रवाई न करने की एवज में 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते मनपा संपत्ति कर विभाग के लिपिक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारीयों ने रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार रियल इस्टेट एजेंट ने दोस्ती एम्पेरियर , चितलसर ,मानपाडा में घर एक बार में काम करने वाले लड़की को किराये पर दिया था। इस मामले में कार्रवाई न करने की एवज मनपा संपत्ति कर विभाग में कार्यरत हेमंत शरद गायकवाड ने 10 हजार रूपये की मांग किया था। ब्यूरो के अधिकारीयों को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलने पर जांच में पुष्टि हो गई। आज ब्यूरो के अधिकारीयों ने कोर्ट नाका इलाके में ब्यूरो के अधिकारीयों ने जाल बिछाकर मनपा लिपिक गायकवाड को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो के उप अधीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में ब्यूरो के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।