ठाणे [ युनिस खान ] विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के उपवन तलाव के घाट पर शिवशांती प्रतिष्ठान द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्कार योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 65 आयु के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम में भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव व शिवशांती प्रतिष्ठान की मार्गदर्शक श्वेता शालिनी उपस्थित रहकर सभी को योग दिवस के बारे में व योग के महत्व की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए हमेशा योग करने का आग्रह किया। संस्था के संस्थापक व मार्गदर्शक विनय कुमार सिंह ने सभी को संस्कार योग दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से यह योग शिविर हर वर्ष मनाया जाता है तथा इसी तरह आगे भी मनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने शिविर में आए सभी लोगों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संस्कार क्लासेस की संचालिका लक्ष्मी मौर्या, पं राममिलन शुक्ला शास्त्री, क्षत्रिय महासंघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह, धर्मेन्द्र उपाध्याय, रंजीत सिंह, गोपाल ठाकुर, अनिता विश्वकर्मा, रविन्द्र अय्यर, आशीष सिंह व अन्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।