Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

गणपति विसर्जन के चलते ईद ए मिलादुन्नबी का जुलुस 29 सितंबर को 

ठाणे [ युनिस खान ] गणपति विसर्जन और  ईद ए मिलादुन्नबी एक दिन ही दिन होने के चलते सामाजिक सौहार्द बनाने के उद्देश्य से गुरूवार 28 सितंबर की बजाय शुक्रवार 29 सितंबर को जुलुस निकाला जायेगा। राज्य सरकार और आरबीआई ने 28 के बदले 29 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। जुलुस को एक दिन आगे बढ़ाने का निर्णय  मुंबई में केंद्रीय जुलूस कमेटी , खिलाफत हाउस में हुई बैठक में लिया गया है। मुंबई और आसपास के शहरों के लोग शामिल होकर निर्णय का स्वागत किया है।  इस आशय की जानकारी मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ ने देते हुए बताया की मुंब्रा में शुक्रवार की दोपहर 3 बजे से जुलुस की शुरुआत होगी।
         गत वर्षों की तरह मुंब्रा और राबोड़ी में ईद ए मिलादुन्नबी का जुलुस निकाला जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी जुलुस का स्वागत करते है। दसवें दिन की गणपति विसर्जन और ईद ए मिलादुन्नबी का त्यौहार एक ही दिन आया है।  जिससे सामाजिक सौहार्द , आपसी भाईचारा और क़ानून व सुव्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जुलुस 28 सितंबर की बजे 29 सितंबर की आयोजित जा रहा है। गणेश विसर्जन और जुलुस दोनों एक ही दिन होने के कारण यातायात जाम और पुलिस पर भीड़ को नियंत्रण करने की समस्या नहीं रहेगी।  मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ ने कहा है कि दोनों जुलूस का टकराव न हो और एक दूसरे के सहयोग से एक दूसरे का त्योहार खुशी खुशी मनाने का मौका मिल जाए। यह अच्छी बात है। इसलिए सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं और जिम्मेदारों ने शांतिपूर्ण तरीके से जुलुस को सफल बनाने की अपील की है।
         मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ ने बताया कि मुंब्रा से निकलने वाला जुलूस जुम्मा की नमाज के बाद बॉम्बे कॉलोनी से दोपहर 3 बजे रवाना होगा और हजरत फखरुद्दीन शाह रहमतुल्ला अलेह दरगाह पर रात ईशा की नमाज पर खत्म होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की खुराफात जुलूस में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  जो लोग कुछ करना चाहते हैं ईद ए मिलादुन्नबी के मौके पर चैरिटी करें जिससे बच्चों को शिक्षा और मरीजों के इलाज , गरीबों को राशन उपलब्ध कराने में मदद की जा सके।

संबंधित पोस्ट

सीवरेज विभाग के स्वच्छता मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर मनपा ने किया सम्मानित 

Aman Samachar

मुलुंड तहसीलदार कार्यालय पर ओबीसी आरक्षण बचाओ आंदोलन”

Aman Samachar

मंगला हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य बिष्ट गुरूजी को अंतिम बिदाई

Aman Samachar

आगामी वित्तीय वर्ष की योजनाओं का सभी विभाग शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करें – अतिरिक्त जिलाधिकारी

Aman Samachar

सिडबी ने एमएसएमई की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए होसुर में किया एक नए कार्यालय का उद्घाटन

Aman Samachar

दिसंबर 2020 तक भारतीय कपड़ा और परिधान उद्योग ने 1.62 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया

Aman Samachar
error: Content is protected !!