Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

दुर्गाडी पुल और राजणोली फ्लाईओवर की नई लेन का मंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो लोकार्पण

कल्याण  [ युनिस खान ] कल्याण में दुर्गाडी पुल पर दो लेन और ठाणे के पास राजणोली फ्लाईओवर की एक लेन का लोकार्पण सोमवार को शहरी विकास मंत्री व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया. इससे कल्याण और भिवंडी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होगी और नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी . पालकमंत्री शिंदे ने इस आशय का विश्वास व्यक्त किया है . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों दोपहर में ई-लोकार्पण के बाद श्री. शिंदे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ इन दो पुलों का उद्घाटन किया.
कल्याण शहर को जोड़ने वाले दुर्गाडी किले के पास नाले पर बने चार लेन के पुल के पहले दो लेन को आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. पत्री पुल  और गोविंदवाड़ी बाईपास रोड का काम पूरा होने के बाद दुर्गाडी पुल के पास ट्रैफिक की समस्या बढ़ गयी थी. इसी जगह पुराने पुल पर ही दो लेन शुरू थीं. अभी दो लेन के नए पुल खुलने से शहर को जाम से निजात मिल गई है. इस नए पुल से पुराने पुल से आना और नए पुल से जाना संभव होगा, यह बात मंत्री शिंदे ने कही.
मुंबई-आगरा हाईवे पर नासिक से मुंबई आने वाले राजणोली फ्लाईओवर पर दूसरे रूट का उद्घाटन होने से भिवंडी जंक्शन के पास लगने वाला ट्रैफिक जाम अब नहीं होगी. इससे इस हाईवे से मुंबई आने वाले छोटे और भारी वाहनों को काफी फायदा होगा. इस लोकार्पण समारोह में पालकमंत्री शिंदे के साथ कल्याण डोंबिवली के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, स्थानीय विधायक विश्वनाथ भोईर, भिवंडी के सांसद कपिल पाटील, कल्याण डोंबिवली नगर आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार , शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल  लांडगे  आदि मौजूद थे .

संबंधित पोस्ट

कोरोना संबंधी प्रतिबन्ध के नियमों में संशोधन की जनांदोलन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से की मांग

Aman Samachar

बिजली का करंट लगने से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़े दो लंगूर बंदरों की मृत्यु

Aman Samachar

मुलुंड उत्कल संस्था का वार्षिक उत्सव संपन्न

Aman Samachar

आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान महत्वपूर्ण –  राज्यपाल 

Aman Samachar

येऊर के अवैध बंगलो को खिलाफ कार्रवाई के कांग्रेस हाईकोर्ट में दाखिल करेगी जनहित याचिका 

Aman Samachar

पांच दिन से गुम ज्वेलर्स की खाड़ी में लाश मिलसे से सनसनी फैली 

Aman Samachar
error: Content is protected !!