कल्याण [ युनिस खान ] कल्याण में दुर्गाडी पुल पर दो लेन और ठाणे के पास राजणोली फ्लाईओवर की एक लेन का लोकार्पण सोमवार को शहरी विकास मंत्री व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया. इससे कल्याण और भिवंडी क्षेत्रों में यातायात की भीड़ कम होगी और नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी . पालकमंत्री शिंदे ने इस आशय का विश्वास व्यक्त किया है . मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों दोपहर में ई-लोकार्पण के बाद श्री. शिंदे ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ इन दो पुलों का उद्घाटन किया.
कल्याण शहर को जोड़ने वाले दुर्गाडी किले के पास नाले पर बने चार लेन के पुल के पहले दो लेन को आज से यातायात के लिए खोल दिया गया है. पत्री पुल और गोविंदवाड़ी बाईपास रोड का काम पूरा होने के बाद दुर्गाडी पुल के पास ट्रैफिक की समस्या बढ़ गयी थी. इसी जगह पुराने पुल पर ही दो लेन शुरू थीं. अभी दो लेन के नए पुल खुलने से शहर को जाम से निजात मिल गई है. इस नए पुल से पुराने पुल से आना और नए पुल से जाना संभव होगा, यह बात मंत्री शिंदे ने कही.
मुंबई-आगरा हाईवे पर नासिक से मुंबई आने वाले राजणोली फ्लाईओवर पर दूसरे रूट का उद्घाटन होने से भिवंडी जंक्शन के पास लगने वाला ट्रैफिक जाम अब नहीं होगी. इससे इस हाईवे से मुंबई आने वाले छोटे और भारी वाहनों को काफी फायदा होगा. इस लोकार्पण समारोह में पालकमंत्री शिंदे के साथ कल्याण डोंबिवली के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, स्थानीय विधायक विश्वनाथ भोईर, भिवंडी के सांसद कपिल पाटील, कल्याण डोंबिवली नगर आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी, पूर्व विधायक नरेंद्र पवार , शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल लांडगे आदि मौजूद थे .