मुंबई [ युनिस खान ] उत्तर प्रदेश अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह की निर्माण समिति के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख के आवास पर मुफ्ती आज़म महाराष्ट्र मुफ्ती अजीजुर्रहमान फतेहपुरी व दीगर उलेमा हजरात की मौजूदगी में आल इंडिया राब्ता मस्जिद बोर्ड की मीटिंग हुई। जिसमें मौलाना हाफिज अब्दुल रब मदनी की कार्य क्षमता, सलाहियतों को देखते हुए समिति के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने उन्हें आल इंडिया राब्ता मस्जिद बोर्ड का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
सभी की मौजूदगी में हाफिज मदनी ने जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए दुआओं की अपील की। वे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के मूलनिवासी है। मुंबई में कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर वर्षों से लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं। खासतौर से सहयाद्रि फाउंडेशन के लिए उनके किये कार्य बहुत ही शानदार और सराहनीय हैं। इस मीटिंग में मौलाना कमरुज्जमा इलाहाबादी, मौलाना रफीक अजमल, शाहीन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर जाफरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अयोध्या मस्जिद विवाद को सुलझाने के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय को 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया। जिसके तहत अयोध्या से करीब 22 किमी दूर धन्नीपुर में मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय को जमीन मिली है। अयोध्या के धन्नीपुर में अब जल्द ही मस्जिद निर्माण का काम शुरू होगा। इस जमीन पर बनने वाली मस्जिद का नाम मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह होगा।
भारत की सबसे बड़ी मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्लाह में 5 हजार पुरुष और 4 हजार महिला समेत कुल 9 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकेंगे। इस जमीन पर अस्पताल और स्कूल कालेज भी बनेगा। उक्त जमीन के आसपास अपने संसाधनों से अतिरिक्त जमीन खरीदकर चिकित्सा , शिक्षा व सामाजिक सुविधाएं विकसित करने के लिए अतिरिक्त जमीन खरीदने की योजना है। इसकी पहल बीजेपी नेता हाजी अरफात शेख ने की है। उनके साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाफिज अब्दुल रब मदनी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं।