Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

 साल के पहले प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रैवेल शो SATTE 2024 का हुआ शुभारंभ 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने आज दक्षिण एशिया के अग्रणी ट्रैवेल  शो SATTE 2024 की शुरूआत इंडिया एक्‍सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा, दिल्‍ली एनसीआर में की। तीन दिन के इस आयोजन का उद्घाटन भारत सरकार की पर्यटन सचिव श्रीमती वी. विद्यावती और इंफॉर्मा मार्केट्स इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री योगेश मुद्रास ने किया। उनके साथ कई अन्‍य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। SATTE 2024 का तीन दिवसीय उत्‍सव 22 फरवरी से लेकर 24 फरवरी, 2024 तक चलेगा। इसका थीम होगा ‘इंक्‍लूसिव एण्‍ड सस्‍टेनेबल टूरिज्‍म’ और यह 31वां संस्‍करण है, जो कि वैश्विक पर्यटन उद्योग के लिये एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है।

        भारत सरकार की पर्यटन सचिव श्रीमती वी. विद्यावती ने SATTE की उपलब्धि को सराहा और यात्रा उद्योग पर उसके बड़े असर की तारीफ की। उसकी महत्‍वपूर्ण भूमिका पर बात करते हुए, उन्‍होंने कहा, ‘दक्षिण एशिया का दोबारा उड़ खड़ा होना एक शानदार बात से कम नहीं है। हम आंकड़ों में बढ़त और समृद्ध होती विविधता देख रहे हैं। क्षेत्र के हर देश की बेतहाशा बढ़त इसमें दिखती है।’’ प्रत्‍यक्ष और अप्रत्‍यक्ष दृष्टि से क्षेत्र की असीम धरोहर का संज्ञान लेते हुए, उन्‍होंने आगे कहा, ‘अपनी धरोहर का समर्थन करने के लिये हमें SATTE का इस्‍तेमाल एक मंच के तौर पर करना चाहिये। हमें एक संचरित रूपरेखा के भीतर देशों के बीच मजबूत गठजोड़ को बढ़ावा देना चाहिये।’’

        सउदी अरेबिया में आज फाउंडिंग डे के अवसर पर सउदी टूरिज्‍म अथॉरिटी में एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट श्री अलहसन अली अल्‍दाबाग ने अपना आभार व्‍यक्‍त किया, उपस्थित लोगों को सम्‍बोधित किया और SATTE के उद्घाटन दिवस पर अपना उत्‍साह दिखाया। उन्‍होंने कहा कि यह विशेष महत्‍व रखता है, क्‍योंकि साउदी अरेबिया आज अपना फाउंडिंग डे मना रहा है। भारत के पर्यटन बाजार के साथ रिश्‍तों को मजबूत बनाने में उन्‍होंने SATTE 2024 की महत्‍वपूर्ण भूमिका पर रोशनी डाली। उन्‍होंने जोर देकर कहा, ‘’अपने 2030 विजन के अनुसार हमारा लक्ष्‍य हे भारत के 7.5 मिलियन से ज्‍यादा यात्रियों को साउदी अरेबिया की ओर आकर्षित करना और भारत को अपना प्रमुख सोर्स मार्केट बनाना। इस लक्ष्‍य को हासिल करने के लिये हमने यात्रा के विभिन्‍न पहलुओं को कारगर बनाया है। इनमें भारतीय यात्रियों के लिये वीजा आवेदन, परमिट, होटल की व्‍यवस्‍था और फ्लाइट बुकिंग शामिल हैं।’’

       इंफॉर्मा मार्केट्स- इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री योगेश मुद्रास ने अपने सम्‍बोधन में कहा, साल के पहले और प्रमुख अंतर्राष्‍ट्रीय टूरिज्‍म शो के तौर पर  SATTE 2024 को भारत और दुनिया के पर्यटन बाजारों से शानदार रिस्‍पॉन्‍स मिला है। भारत के बढ़ते पर्यटन उद्योग का नजारा दिखाने में पूरी भूमिका निभाने के लिये प्रतिबद्ध होकर हम पर्यटन की संपूर्ण महत्‍व श्रृंखला को एकजुट करते हैं। उन्‍हें नेटवर्किंग और खोजबीन करने का मौका सरकार की महत्‍वपूर्ण संस्‍थाओं और फोरमों की मौजूदगी तथा सहयोग में मिलता है।’’  उन्‍होंने आगे कहा, विजिटर एक्‍सपोर्ट से भारत को होने वाली आमदनी 2028 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की उम्‍मीद है और SATTE 2024 भारतीय पर्यटन के लक्ष्‍यों को हासिल करने का आधार बनेगा। इनबाउंड टूरिज्‍म और Vision@2047 पर हमारा केन्द्रित होना सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अग्रणियों को एक मंच देता है। इस प्रकार वे प्रभावशाली और समाधानों पर केन्द्रित बदलाव तथा नवाचार कर सकते हैं।’’

       SATTE 2024 के वैश्विक मंच पर प्रमुख भागीदार देश नजर आ रहे हैं जैसे कि सउदी अरेबिया, दुबई, मॉरीशस, जॉर्जिया, अजरबैजान, जमैका, उज्‍बेकिस्‍तान, साउथ कोरिया, मालदीव्‍स, थाइलैण्‍ड, मलेशिया, इंडो‍नेशिया, सिंगापुर, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, वियतनाम का डानांग क्षेत्र, थाइलैण्‍ड का चोनबरी क्षेत्र, नेपाल, श्रीलंका और भूटान, आदि। सउदी अरेबिया इस आयोजन का प्रमुख भागीदार देश है।

संबंधित पोस्ट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह की शुरुआत की

Aman Samachar

विशेष मुहीम में 583 ऑटो रिक्शा चालकों को लगाया कोरोना का टीका

Aman Samachar

आन लाईन स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन शिविर में जिले के 60 मेधावी बच्चों ने लिया हिस्सा 

Aman Samachar

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन की इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में आकाश+बायजू के 1,723 छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Aman Samachar

कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर विवेक पंडित का जय परशुराम सेना ने किया सत्कार 

Aman Samachar

कोरोना को नियंत्रित करने में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह विफल – चंद्रकांत पाटील

Aman Samachar
error: Content is protected !!