



मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी, ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। कीमतों में यह कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो रही है।
अब ग्राहक कीमतों में 10,000 रुपये* तक की कमी के साथ हर मॉडल पर बचत कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण कदम इलेक्ट्रिक परिवहन को सबकी पहुंच में लाने और पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी समाधानों को और अधिक आकर्षक तथा सस्ता बनाकर इनके प्रयोग में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सभी के लिए पर्यावरण-हितैषी परिवहन सुलभ कराने के अपने नजरिये के अनुरूप ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की पूरी रेंज में कीमतों में यह कटौती लागू की है। यह कटौती 31 मार्च 2024 तक उपलब्ध रहेगी।