




खुशी महतो ने पहली मूवी पर अवॉर्ड के लिए स्वयं को भाग्यशाली माना।उन्होंने आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया।साथ ही निर्माता निर्देशक हरि हरण व एनटी जयराम के प्रति भी विशेष आभार प्रकट किया।ज्ञात रहें खुशी जमशेदपुर झारखंड की रहने वाली हैं।लेकिन,साउथ की फिल्मों में अभिनय करती हैं।आगे भी इनकी कई फिल्में आने वाली हैं।मॉडलिंग से फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने पदार्पण किया।जो झारखंड के लिए गौरव की बात हैं।खुशी सभी भाषाओं में काम करने को इच्छुक हैं।लेकिन,अभी साउथ की फिल्मों में इन्हें ज्यादा मौके मिल रहे हैं।तो साउथ में ही ज्यादा काम कर रहीं हैं।