Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

डोंबिवली एमआयडीसी की केमिकल कंपनी में विस्फोट से 8 मरे , 64 घायल ,यह संख्या बढ़ने की आशंका 

ठाणे [ युनिस खान ] जिले की डोंबिवली की अमुदान केमिकल कंपनी में बायलर में विस्फोट होने से आस पास की तीन कंपनियों के भीषण आग लगने की आज दोपहर दुर्घटना हुई . इस दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु और 64 लोग घायल हो गए हैं . राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौराकर पंचनामा कर मृतकों और घायलों को मुवाजा दिलाने का आदेश जिलाधिकारी अशोक शिंगारे की दिया है .उन्होंने कहा कि उद्योगों से चर्चा कर डोंबिवली की खतरनाक कंपनियों को अंबरनाथ एमआयडीसी में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है .

        आज गुरुवार 23 मई को ठाणे जिले की डोंबिवली एमआयडीसी की अमुदान केमिकल प्रा लि कंपनी के बायलर में विस्फोट हुआ .इसके बाद लागी भीषण आग आस पास की दो अन्य कंपनियों में फ़ैल गयी .इस घटना में 8 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 64 लोग घायल हुए है . यह संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है . अग्निशमन दल के जवान देर तक आग बुझाने के लिए प्रयास करते रहे . अमुदान केमिकल [ अंबर केमिकल कंपनी ] में विस्फोट के बाद लगी आग पास की मेट्रोपोलिटन कंपनी और के जी कंपनी में फ़ैल गयी .विस्फोट इतना भीषण था कि कंपनी के सीमेंट के पत्रे उड़ गए . एक किमी से अधिक दूर की इमारतों की खिडकियों के कांच टूट गए . डोंबिवली एमआयडीसी की केमिकल कंपनी में विस्फोट और आग लगने की कई घटनाएँ इसके पहले हो चुकी है .केमिकल कंपनी क्षेत्र में रिहायसी इमारतों को जाल बिछ गया है . प्रशासन ने पहले की कदम उठाया होता तो ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता था .
         मुख्यमंत्री शिंदे ने मुख्यमंत्री कोष से मृतकों के आश्रितों को 5 लाख और घायलों के उपचार के लिए सहयता देने की घोषणा की है . इसी के साथ कंपनी प्रबंधन से मुवाजा दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है .उन्होंने कहा है कि डोंबिवली एमआयडीसी से खतरनाक कंपनियों के प्रबंधन से चर्चा कर अंबरनाथ एमआयडीसी में एक अलग जोन बनाकर स्थानांतरित करने का निर्णय सरकार ने लिया है .

संबंधित पोस्ट

एमएमआरडीए के घरों के वितरण में गड़बड़ी की जांच के समिति गठित करने की मांग

Aman Samachar

एका मोबिलिटी ने अपने ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए शुझलान एनर्जी के साथ किया गठजोड़ 

Aman Samachar

ठाणे- भिवंडी बायपास रोड व मालशेज रोड का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग

Aman Samachar

फनस्कूल इंडिया के उत्पादों की नई रेंज के साथ इस बार रक्षाबंधन नए तरीके से मनाएं 

Aman Samachar

मनपा गेट के सामने खड़ी नगर सेवक की कार पर अचानक गिरी डाल 

Aman Samachar

अमृता विश्व विद्यापीठम ने हिंदू धर्म पर ऑनलाइन कोर्स शुरू किया 

Aman Samachar
error: Content is protected !!