मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत की जानी-मानी ऑटोमोटिव इंटीरियर, सीटिंग और स्पेशलिटी वाहन कंपनी पिनेकल इंडस्ट्रीज ने आपातकालीन चिकित्सा परिवहन में अपने नए प्रोडक्ट, एड-जेन एम्बुलेंस को लॉनच किया है। सेमी-प्रीमियम वैरिएंट में आने वाली एड-जेन एम्बुलेंस अत्याधुनिक तकनीक और अपनी अभिनव डिजाइन के साथ भारत भर में मौजूद एम्बुलेंस गाडि़यों के मानकों को नई परिभाषा देने को लिए बनाया गया है। इस वैरिएंट को सभी वाहन प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया और कन्वर्ट किया जा सकता है।