मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] देश की प्रमुख फिनटेक कंपनियों में से एक, क्रेडएबल ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF 2024) के दौरान बड़े पैमाने पर बदलाव लाने वाली क्रेडिट लाइन, ‘रिवॉल्विंग शॉर्टटर्म लोन’ को लॉन्च किया, जो हर आकार के बिजनेस के लिए फाइनेंसिंग के नियमों को नए सिरे से लिखने के लिए तैयार है।
क्रेडएबल ने हमेशा फाइनेंस के क्षेत्र में इनोवेशन के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की लगातार बढ़ती जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया है, और अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए कंपनी ने रिवॉल्विंग शॉर्टटर्म लोन की पेशकश की है, जिसे छोटे आधार के बिजनेस को ऋण उपलब्ध कराने के तरीके में बदलाव लाने और इस क्षेत्र में उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
क्रेडएबल का नया प्रोडक्ट- रिवॉल्विंग शॉर्टटर्म लोन सचमुच बेमिसाल और कार्यशील पूँजी के लिए उपयोग के अनुसार भुगतान पर आधारित अब तक की सबसे शानदार क्रेडिट लाइन है, जो छोटे बिजनेस को सिर्फ़ उपयोग की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करने की सुविधा देती है। यह व्यवसायों की फाइनेंस से जुड़ी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया बिल्कुल अनोखा और बेहद उपयोगी प्रोडक्ट है, जो डिजिटल माध्यमों से तुरंत मूल्यांकन और कलैटरल के बिना ऋण लेने की सुविधा का बेजोड़ संगम है।