Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

जिले में 17 हजार 975 घरकुल पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व पहली क़िस्त वितरण 

 ठाणे [ युनिस खान ] प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चरण-2 के अंतर्गत सभी के लिए आवास नीति के अंतर्गत आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस के हाथों राज्य के 20 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये और 10 लाख लाभार्थियों को पहली क़िस्त आन लाईन प्रणाली के माध्यम से एक क्लिक में प्रदान की गई।
ठाणे जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना चरण 2 के तहत लक्ष्य 18 हजार 248 लाभार्थी हैं जिसमें से कुल 17 हजार 975 घरकुल लाभार्थियों को तालुकवार स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। आज जिला स्तर पर प्रतिनिधि रूप में जिला नियोजन भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, ठाणे में आयोजित कार्यक्रम में15 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। साथ ही सभी पात्र लाभार्थियों को प्रथम किस्त का वितरण भी कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रथम चरण में घरकुल का कार्य सफलतापूर्वक पूरा करने वाले तीन लाभार्थियों को घरकुल की कुंजी प्रतिकृति देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोंकण संभागीय आयुक्त डाॅ.  विजय सूर्यवंशी, जिलाधिकारी अशोक शिनगारे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे, सहायक आयुक्त (पुनर्वास) अमोल यादव, परियोजना निदेशक छायादेवी शिसोडे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन) अविनाश फड़तरे, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्राम पंचायत प्रभाग) प्रमोद काले के साथ ही इस योजना के लाभार्थी, जिला ग्रामीण विकास प्रणाली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
राज्य में ठाणे जिले में घरकुल का काम अच्छा हुआ है। आज प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम चल रहा है और हर ग्राम पंचायत में स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम चल रहा है। हर व्यक्ति के पास अपना घर होना जरूरी है।  इस वजह से लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण, उत्कृष्ट पालने बनाने की पहल करनी चाहिए। साथ ही कोंकण संभागीय आयुक्त डॉ. सूर्यवंशी अपील की कि प्रशासन के साथ-साथ लाभार्थियों को भी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने और मृत लाभार्थियों के परिवारों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
घरकुल पंजीकरण और अनुमोदन के मामले में ठाणे जिला महाराष्ट्र में अग्रणी है।  ग्रामीणों के सपनों के घर को पूरा करने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। आवास दिलाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला परिषद के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई की गयी है। जिलाधिकारी अशोक शिनगारे ने अपील की कि जिस तरह से जिला प्रशासन काम कर रहा है, लाभार्थी भी समय पर आवास निर्माण पूरा करने की पहल करें।
कार्यक्रम की शुरूआत में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने कहा कि जिला ग्रामीण विकास प्रणाली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घरकुल को पंजीकृत करने और मंजूरी देने का काम मिशन मोड में केवल 7 दिनों में पूरा किया है। उन्होंने विभाग की सराहना करते हुए लाभार्थियों को स्वीकृत आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने की शुभकामना भी दी।
ठाणे जिले में जिला स्तर, तालुका स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर अनुमोदन पत्र वितरण और प्रथम किस्त वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस समय 17 हजार 975 पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये जा चुके हैं तथा लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त भी वन क्लिक से वितरित की जा चुकी है।

संबंधित पोस्ट

खारघर में अनेक उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं ने किया शिवसेना में प्रवेश

Aman Samachar

कांग्रेस ने सांकेतिक भूखहड़ताल कर बजट लीक करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

Aman Samachar

मानसून पूर्व संक्रमण शिबिर बनाने की कांग्रेस ने पालकमंत्री व मनपा आयुक्त से की मांग

Aman Samachar

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को आईएसओ 9001:2015 री-सर्टिफिकेशन मिला

Aman Samachar

श्याम मेटैलिक्‍स ने सेल टाइगर टीएमटी री-बार्स के लॉन्च के साथ अपनी राष्ट्रव्यापी उपस्थिति को मजबूत किया 

Aman Samachar

भाड़ों में वर्ष दर वर्ष 22.4% और तिमाही दर तिमाही 4.6% की वृद्धि हुई

Aman Samachar
error: Content is protected !!