Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स को केंद्र सरकार की ‘दर्पण’ वेबसाइट पर मिली मान्यता 

मुंबई ( युनिस खान ) सोशल फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए केंद्र सरकार की ‘दर्पण’ पोर्टल पर पंजीकरण प्राप्त कर लिया है। यह मान्यता फोरम के आईटी सेल के डायरेक्टर वरुण चौहान के अथक प्रयासों से संभव हो सकी है। इस अवसर पर एक राष्ट्रीय स्तरीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष खेमसिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी ने की।
        वेबीनार में फोरम के बीते पांच वर्षों की सामाजिक और संगठनात्मक गतिविधियों, वार्षिक लेखा-जोखा, और ऑडिट रिपोर्ट का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। खेमसिंह चौहान ने बताया कि दस्तावेजों की पारदर्शिता और नियमितता के कारण हमारी एनजीओ को ‘दर्पण’ पोर्टल पर विधिवत मान्यता प्राप्त हो गई है। इस ऐतिहासिक अवसर पर आईटी डायरेक्टर वरुण चौहान को उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा विशेष रूप से बधाई दी गई। उन्होंने न केवल फोरम को डिजिटल स्तर पर सशक्त किया है, बल्कि केंद्र सरकार से जुड़ाव का मार्ग भी प्रशस्त किया है।
     वेबीनार में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर जैसे राज्यों से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसमें फोरम की विस्तार योजनाओं, आजीवन सदस्यता प्रणाली (गोल्डन टोकन सहित), और आगामी जनरल काउंसिल मीटिंग पर भी चर्चा की गई। फोरम की वार्षिक पत्रिका ‘सफ़र’ के आगामी प्रकाशन हेतु सभी सदस्यों से समसामयिक विषयों, सामाजिक गतिविधियों, एवं फोटोग्राफ्स सहित लेख, आलेख शीघ्र भेजने का आह्वान किया गया।
        बैठक में यह भी घोषणा की गई कि महिला प्रकोष्ठ की तरह एक राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ का गठन भी शीघ्र किया जाएगा, जिससे युवाओं को फोरम की मुख्यधारा में लाया जा सके और उन्हें सामाजिक परिवर्तन का सहभागी बनाया जा सके। बैठक में छत्तीसगढ़ अध्यक्ष गनपत चौहान, यूपी महासचिव अमित पाण्डेय, महाराष्ट्र महासचिव सफदर सिद्दीकी, दिल्ली एनसीआर अध्यक्ष रविन्द्र तोमर, मिडिया प्रभारी रामबाबू चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र केसरी, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रीय महासचिव वाहिद सिद्दीकी द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह जानकारी राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार आर बी चतुर्वेदी ने दी है।

संबंधित पोस्ट

मुंबई में मार्च ,अप्रैल के 10 ,11 हजार प्रतिदिन मरीजों की सख्या घटकर 2 हजार हुई

Aman Samachar

भिवंडी शहर की सड़कों की मरम्मत को लेकर मनपा मुख्यालय के सामने कांग्रेस ने किया आंदोलन

Aman Samachar

जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए पालकमंत्री की उपस्थिति में ड्राय रन मुहिम का शुभारम्भ

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीमित समय के लिए होम लोन की ब्याज दरों को घटाकर 8.25% किया 

Aman Samachar

अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु ,  टीएमटी बस चालक गिरफ्तार 

Aman Samachar

वृक्षारोपड़ कर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मनाया शिक्षक दिवस

Aman Samachar
error: Content is protected !!