मुंबई [ युनिस खान ] मुंबई में लाक डाउन लगाने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या कम करने में सफलता मिल रही रही है . जहाँ मार्च , अप्रैल में प्रतिदिन 10 से 11 हजार कोरोना मरीज मिल रहे थे वहीँ यह संख्या घटकर 2 हजार के आसपास आ गयी है . कोरोना की लड़ाई में मुंबई की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है .
मार्च अप्रैल में कोरोना के नए मरीजों की दैनिक संख्या काफी बढ़ गयी थी . मरीजों की सख्या बढ़ने के बाद न चाहते हुए भी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लाक डाउन लगा दिया .कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने व मृत्यु दर कम करने के प्रयासों से सफलता मिलने लगी . जहाँ मुंबई में मार्च ,अप्रैल के दौरान प्रतिदिन 10 से 11 हजार नए मरीज आ रहे थे . आज रविवार को 2 हजार 304 नए मरीज मिले हैं .वहीँ गत चौबीस घंटे में 3 हजार 498 मरीज स्वस्थ्य र घर लौटे हैं . कुछ दिन पहले मरीजों की संख्या दुगुनी होने में 40 दिन लगते थे जो अब बढ़कर 153 दिन पर आ गया है . मुंबई के नागरिकों प्रशासन लिए यह अच्छी खबर है .मुंबई में मरीजों के स्वस्थ्य होने की दर 91 फीसदी पहुँच गयी है . अबतक 6 लाख 13 हजार 498 कोरोना मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं . मुंबई में आज दिन भर में 68 मरीजों की मृत्यु हुई है .अब तक 13 हजार 817 लोगों की जान गयी है . इस समय मुंबई में 47 हजार 416 सक्रीय मरीज हैं जिनका विविध अस्पतालों में उपचार शुरू है .