



नयी दिल्ली ( युनिस खान ) शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय प्रेस परिषद का सदस्य नियुक्त किया है। सांसद नरेश म्हस्के अपने पहले कार्यकाल में विविध समितियों की नियुक्ति कर केंद्र सरकार ने ठाणे के गौरव में एक और कड़ी जोड़ दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार देर रात भारतीय प्रेस परिषद के तीन सदस्यों के नामों की घोषणा की। सांसद नरेश म्हस्के के साथ कालीचरण मुंडा और संबित पात्रा को भी नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रेस परिषद एक महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्था है जो देश में पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों की रक्षा करती है, मीडिया पर नज़र रखती है और पत्रकारों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करती है। नरेश म्हस्के जैसे विद्वान और वाकपटु नेता की इस परिषद में नियुक्ति निश्चित रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नई ताकत देगी, ऐसा शिवसेना के गुटनेता सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने व्यक्त किया है।
सांसद नरेश म्हस्के को हाल ही में ‘संसद रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सांसद नरेश म्हस्के महत्वपूर्ण केंद्रीय आवास एवं नगरीय मामलों की समिति की स्थायी समिति के सदस्य हैं तथा वक्फ संशोधन विधेयक 2024 की जांच के लिए नियुक्त संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, हिंदी भाषा सलाहकार समिति के सदस्य तथा डाक एवं दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं। सांसद के रूप में अपने पहले कार्यकाल के मात्र कुछ महीनों में ही संसद में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होने के लिए उन्हें सभी स्तरों से बधाई दी जा रही है। शिवसेना प्रमुख नेता एवं महाराष्ट्र के प्रिय उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का प्रबल समर्थन, शिवसेना समूह नेता सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे द्वारा दिया गया मार्गदर्शन एवं प्राथमिकता ही मुझे संसद में कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करती है। नरेश म्हस्के ने प्रतिक्रिया दी है कि यह मतदाता राजा, महायुति, महिला गठबंधन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तथा शिवसैनिकों की सफलता है, जिन्होंने मुझे इन दोनों नेताओं के साथ भारी बहुमत से संसद में भेजा है।