



नवी मुंबई [ युनिस खान ] ऑटो रिक्शा , टैक्सी चालक प्रतिदिन अनेक लोगों के संपर्क में रहते हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका होती है। मनपा ने नेरुल व ऐरोली अस्पताल में विशेष टीकाकरण मुहीम के तहत 583 आटोरिक्शा चालकों को टीका लगाया है। मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर के आदेश पर विविध घटकों का टीकाकरण करने के लिए विशेष मुहीम चलाई जा रही है।
कोरोना की संभावित तीसरी आने से पहले मनपा ने अधिकांश लोगों का टीकाकरण करने का प्रयास कर रही है। वंचित , बेघर , रेड लाईट एरिया , पुल के नीचे और फुटपाथ पर रहने वाले जिनके पास कोई प्रमाण नहीं है ऐसे सभी घटकों का टीकाकरण करने के लिए मनपा विशेष मुहीम शुरू की है। मेडिकल स्टोर में काम करने वाले 250 कर्मचारियों , होटल व रेस्टोरेंट में काम करने वाले 827 कर्मचारियों का 5 सत्र में टीकाकरण किया गया है। सैलून व ब्यूटी पार्लर में कम करने वाले 338 लोगों का ३ सत्र में टीकाकरण किया है। आज नेरुल के माँ साहेब मीनाताई ठाकरे अस्पताल में 355 और ऐरोली की राजमाता जिजाऊ अस्पताल में 228 ऑटो रिक्शा चालकों का टीकाकरण किया गया है इसमें 5 महिला ऑटो रिक्शा चालक भी शामिल है।