Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश

हाथरस दुष्कर्म पीडिता के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल गांधी से धक्कामुक्की के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अमेठी [ ए एस टीम]  हाथरस सामूहिक दुष्कर्म पीडिता के परिजनों को मिलने जा रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रोकने व पुलिस की धक्कामुक्की के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गौरीगंज जामो तिराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बाद में उन्हें छोड़ दिया है।

                    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी समेत अनेक बड़े कांग्रेस नेताओं ने हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म व हत्या की घटना का विरोध कर परिजनों से मिलने जा रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाँव के सभी रास्तों को सील कर पीडिता के घर जाने वालों को रोक दिया । गाँव में विरोधी दल के नेताओं व मिडिया कर्मियों को जाने नहीं दिया जा रहा था। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीडिता के परिजनों से मिलने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। राहुल गांधी जाने पर आड़े रहे इसी दैरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच धक्कामुक्की हुई। किसी का धक्का लगने राहुल गांधी जमीन पर गिर गए।  इस घटना को लेकर पुरे देश में उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन के तानाशाही रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। घटना के विरोध में अमेठी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गौरीगंज जामो तिराहे पर सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को गौरिगंज कोतवाली के वाहन व कार्यकर्ताओं को दुसरे वाहन में बैठकर थाने ले जाने लगी तो कुछ कार्यकर्ता वाहन सामने लेटकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जिला कांग्रेस प्रवक्ता डा. अरविन्द चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में अपराध पर सरकार का कोई अंकुश नहीं रहा। प्रतिदिन महिलाओं से दुष्कर्म ,छेड़छांड की घटनाएं हो रही हैं। सरकार अपराधियों पर कार्रवाई की बजाय न्याय माँगने वालों पर कार्रवाई कर रही है। सरकार कानून व सुव्यवस्था को सुधारने की बजाय विपक्ष आवाज दबाने में शक्ति का दुरुपयोग कर रही है। युवक कांग्रेस अध्यक्ष शकील इदरीसी उपाध्यक्ष राजीव सिंह ,पूर्व युवा अध्यक्ष अभिषेक सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल रहे।

संबंधित पोस्ट

कान में भी पहुंच सकता है कोरोना वायरस, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Admin

पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए – अशफाक अहमद

Aman Samachar

Update Aadhaar Address Online: जानिए किस तरह घर बैठे आधार कार्ड में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है पता

Admin

बढ़ा हुआ यूरिक एसिड दे सकता है कई बीमारियों को न्योता, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं कंट्रोल

Admin

रक्त के आभाव में तबाह होने वाली जिंदगियों को ब्लड डॉट लाइव ऐप से मिलेगा जीवनदान

Admin

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को चाभी सौंपी विधायक और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने

Aman Samachar
error: Content is protected !!