




ठाणे [ युनिस खान ] जहां भोंगा और हनुमान चालीसा को लेकर पूरे महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है। कुछ ही दिनों में मनसे द्वारा महाआरती शुरू करने की पृष्ठभूमि में ठाणे में मनसे की ओर से हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं सभी मंदिरों के साथ-साथ घर-घर में वितरित की जा रही है। इस पहल के माध्यम से ठाणे शहर के नागरिकों को 10000 हनुमान चालीसा पुस्तिकाएं वितरित की जाएंगी। मनसे द्वारा रमजान ईद के ठीक एक दिन किये गए इस पहल से ठाणे की राजनीति एकबार फिर गरमा गई है और हनुमान चालीसा पुस्तक वितरण चर्चा का विषय बना हुआ है।
बहरहाल, इसका शुभारंभ सोमवार को ठाणे मनसे के जन हित व विधि विभाग के अध्यक्ष स्वप्निल महिन्द्रकर के नेतृत्व में ठाणे के वसंत विहार स्थित हनुमान मंदिर में किया गया। मनसे के कार्यकर्ताओं ने पहले भगवान हनुमान को प्रणाम किया और भगवान बजरंग बली का एक मुखड़ा एक व्यक्ति की पहना कर उसके हाथों हनुमान चालीसा का वितरण किए जाने की शुरुआत की गई।