Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

चौधरी गयाप्रसाद यादव भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा कल्याण जिला सचिव नियुक्त

कल्याण [ ए एस टीम ]  उत्तर यादव युवा संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सहायता समिति के अध्यक्ष समाजसेवी चौधरी गयाप्रसाद यादव अपने सहयोगियों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं  उन्हें भाजपा ने उत्तर भारतीय मोर्चा में कल्याण जिला सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर यादव समाज को जोड़ने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि कल्याण डोंबीवली मनपा का आम चुनाव आगामी कुछ ही महीनों में होने वाला है और इस चुनाव में उत्तर भारतीय मतदाताओं पर सबकी नजर टिकी हुई है। जिसको ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक ने यादव समाज को अपने खेमें में शामिल करने की शुरुआत कर दी है। यादव के सामाजिक कार्यों को देखते हुये स्थानीय विधायक गणपत गायकवाड़ व कल्याण जिलाध्यक्ष शशिकांत कांबले के निर्देश पर भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के कल्याण जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय ने उत्तर भारतीय जिला सचिव पद पर नियुक्त किया है । चौधरी गयाप्रसाद यादव पिछले 20 वर्षों से उत्तर यादव युवा का बैनर लेकर समाजसेवा की जो अलख जगायी थी आज मुंबई महानगर के साथ नवी मुंबई पनवेल रायगढ ठाणे आदि शहरों में इनके चाहने वाले लोगों की लंबी कतार है । इस अवसर पर कल्याण जिलाध्यक्ष शशिकांत कांबले , उत्तर भारतीय मोर्चा के कल्याण जिलाध्यक्ष विजय उपाध्याय , पूर्व मंत्री जगन्नाथ पाटिल , विधायक गणपत गायकवाड़ , महाराष्ट्र झोपडपट्टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आर डी यादव , प्यारेलाल यादव (गुरुजी), शंकर यादव , एम बी यादव , हरिशंकर यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

ब्रेक द चैन के तहत शिवभोजन थाली 14 जून तक मुफ्त – मुख्यमंत्री

Aman Samachar

रेलवे लाईन के किनारे रहने वाले लाखो परिवारों को विस्थपित नहीं करने देंगे – डा जितेन्द्र आव्हाड

Aman Samachar

मुंब्रा की एम.एम. वैली सोसायटी के पदाधिकारियों का चयन

Aman Samachar

जिला परिषद का 85 करोड़, 50 रूपये का बजट आज सामान्य सभा में पेश 

Aman Samachar

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शुरू माता महालक्ष्मी के रथ का ठाणे में किया गया स्वागत

Aman Samachar

पानी का बिल भुगतान न करने वाले 4010 कनेक्शन खंडित , 250 मोटर जब्त 

Aman Samachar
error: Content is protected !!