Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

आन लाईन परीक्षा की समस्या को लेकर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने किया आन्दोलन

ठाणे [ युनिस खान ] सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार विद्यापीठ की आनलाईन परीक्षा के लिए संसाधनों के आभाव के चलते विद्यार्थियों के सामने गंभीर समस्या बन गयी है। विद्यार्थियों की समस्या  लेकर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग कर राष्ट्रवादी विद्यार्थी    कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आन्दोलन किया है।

                   कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका के चलते परीक्षा न लेने की राज्य सरकार का विचार था लेकिन कुलपति के नाते राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने परीक्षा  लेने का आग्रह किया था। यह मुद्दा सर्वोच्च न्यायालय में जाने के बाद आनलाईन परीक्षा लेने का आदेश दिया। आन लाइन परीक्षा शुरू होने पर सर्वर डाउन ,इंटरनेट गायब होने जैसी समस्या आ रही है। विद्यार्थियों की इन्हीं समस्याओं को लेकर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड व शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय  समक्ष आन्दोलन किया। राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रफुल्ल काम्बले के नेतृत्व में हुए आन्दोलन में विद्यार्थियों की समस्या का निरकरण कराने के लिए राज्यपाल  से हस्तक्षेप करने की मांग किया है।  आन्दोलन में कोकण विभाग अध्यक्ष किरण शिखरे ,नवी मुंबई अध्यक्ष अक्षय बोराडे ,ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रम खामकर , कार्याध्यक्ष शाहरुख़ सैयद , कलवा मुंब्रा कार्याध्यक्ष   सम्राट पांडे ,कलवा विभाग सचिव सुमेध ठाणेकर ,फैजान खान ,आबिद खान ,राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रम खामकर युवती अध्यक्षा पल्लवी जगताप ,सामाजिक न्याय विभाग  कैलाश हावले आदि शामिल थे।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी की सा मिल में आग लगने से भरी नुकसान , कोई जनहानि नहीं

Aman Samachar

स्वराज्य महोत्सव पहल के तहत कोंकण भवन में हुआ सामूहिक राष्ट्रगान गायन

Aman Samachar

आवश्यक सेवा कर्मियों के साथ जन प्रतिनियों को कोरोना टीका  प्राथमिकता से उपलब्ध करने की महापौर ने की मुख्यमंत्री से मांग

Aman Samachar

स्मार्ट सिटी की बैंक में पड़ी निधि पुनः लेने की कार्यवाही शुरू करने की मनपा से नगर सेवक ने की मांग

Aman Samachar

डोंबिवली में पीड़ितों को जरूर मिलेगा न्याय – डा नीलम गोरहे

Aman Samachar

पानी के आभाव में सूख रहे वृक्षों की सिंचाई कर हरियाली लाने का प्रयास 

Aman Samachar
error: Content is protected !!