




उल्हासनगर , उल्हासनगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी होम नारायण वर्मा को भाजपा उल्हासनगर जिला महासचिव नियुक्त किये जाने पर महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से बधाई दी गयी है। जिलाध्यक्ष जमनादास पुरस्वानी ने उन्हें महासचिव नियुक्त करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने में सक्रीय भूमिका निभाने का विश्वास व्यक्त किया है।
होम नारायण वर्मा को उल्हास नगर जिला भाजपा महासचिव नियुक्त किए जाने पर महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज के पी एस वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),राजपाल सचान (उपाध्यक्ष),हरीश वर्मा (राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख, अ भा कूर्मि क्षत्रिय महासभा) ने बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान की है। उल्हासनगर के विकास में एवं भाजपा के सदस्यों की वृद्धि कर पार्टी को मजबूत बनाने में सफल होने का विश्वास व्यक्त करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया है।