Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नगर सेवक के प्रयास से 7 हजार परिवारों को बिजली खंडित होने की समस्या से मिलाछुटकारा

ठाणे [ युनिस खान ] ब्रम्हांड इलाके के हजारों परिवारों की बिजली खंडित होने से समस्या सुलझ गयी है।  बड़े बिल्डरों के विरोध के चलते भूमिगत बिजली केबल बिछाने में बाधा आने के चलते नागरिकों को बिजली जाने की समस्या का सामना करना पड़ता था।  नगर सेवक मनोहर डुंबरे के प्रयास से भूमिगत केबल बिछाने का मार्ग साफ़ हो गया है।

          ब्रम्हांड इलाके की अनेक इमारतों व चाल में भूमिगत केबल से बिजली आपूर्ति की जा रही है वहीँ कुछ इमारतों व चालों में खम्भे के तार से बिजली आपूर्ति किये जाने से बिजली खंडित होने की समस्या हो रही थी। इसके निराकरण के लिए महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता विजय सोनावले ने वरिष्ठ अधिकारीयों से भूमिगत बिजली केबल बिछाने के प्रस्ताव  मंजूर कराया था। एक बड़े बिल्डर ने अपने भूखंड से केबल लेजाने का विरोध किया। जिसके चलते पिछले दो वर्ष से काम अधर में लटका हुआ था।  इस कार्य के लिए 20 लाख  निधि मंजूर थी। कोरोना संक्रमण व लाक डाउन के चलते अनेक नौकरी पेशा लोग वर्क फ्राम होम काम कर रहे हैं जिससे बिजली जाने से लोगों  परेशानी हो रही था। लोगों की  समस्या को देखते हुए नगर सेवक डुंबरे ने एक फिर केबल डलवाने का काम शुरू कराया गया।  महावितरण के अधिकारी श्रीजी व्रजभूमि संकुल के नागरिकों की उपस्थिति में काम शुरू कराया।  उसी दौरान बिल्डर अपने बाउंसरों के साथ आकर काम बंद करा दिया।  इसके बाद मौके पर पुलिस आ गयी। नगर सेवक  डुंबरे के अड़ जाने पर बिल्डर के पीछे हट जाने से केबल बिछाने का मार्ग खुल गया।  भूमिगत केबल बिछाने से करीब सात हजार परिवारों को बिजली की आँख मिचौनी की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है।

संबंधित पोस्ट

भाजपा की गुटबाजी के चलते प्रदेश सचिव दयानंद चोरघे ने दिया सदस्यता से त्यागपत्र 

Aman Samachar

लाक डाउन की समस्या से राहत के लिए आम नागरिकों को मुफ्त राशन व विद्यर्थियों की फी माफ़ कराने की मांग 

Aman Samachar

भिवंडी मनपा मुखालय के बाहरी परिसर में डा बाबासाहब के पूर्णाकृति पुतले को मिली मंजूरी

Aman Samachar

आवास परिजनाओं में आगामी 25 वषों की आवश्यताओं को ध्यान में रखकर काम करे – अजीत पवार 

Aman Samachar

समाचार पत्र विक्रेता किसानों के उत्पाद व दूसरे राज्यों की प्रसिद्द मिठाई ग्राहकों के घर पहुंचाएंगे  – दत्ता घाडगे  

Aman Samachar

1 करोड़ 23 लाख रूपये कीमत के चांदी के बर्तन चोरी

Aman Samachar
error: Content is protected !!