ठाणे [ युनिस खान ] खबरों के लिए भागदौड़ करने में कोरोना संक्रमित होने से मरने वाले जिले के चार पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की ठाणे जिला पत्रकार संघ ने नगर विकास व जिले पालकमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग किया है। जिला अध्यक्ष संजय पितले के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन दिया है।
कोरोना संक्रमण काल में जब लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे। वहीँ खबरों की खोज में भागदौड़ करते समय कुछ पत्रकार कोरोना संक्रमित हो गए थे। ऐसे में जिले के चार पत्रकारों की मृत्यु हो गयी। इसमें ठाणे शहर के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत नेर्लेकर , ठाणे दैनिक पत्रकार संघ के संयुक्त सचिव प्रशांत काम्बली , डोंबिवली के विकास काटदरे , मीरा भाईंदर के यतिन गोलतकर की मृत्यु हुई है। कोरोना काल में मृत पत्रकारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग का ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पत्रकारों को टोलपास देने आदि प्रलंवित मांगों पर चर्चा हुई। पालकमंत्री शिंदे ने दिवाली के अवकाश के बाद हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। पालकमंत्री से मिलने वालों में जिला अध्यक्ष के अलावा ठाणे शहर दैनिक पत्रकार संघ के कार्याध्यक्ष विकास काटे , उपाध्यक्ष गणेश पारकर , कार्यकारिणी सदस्य युनिस खान , मनोज देवकर , विभव विरवटकर , अक्षय भाटकर , सूर्यप्रकाश मिश्रा , प्रशांत मांडवकर , प्रफुल गांगुर्डे आदि शामिल थे।