Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राजस्थानी समाज में लोकप्रिय नानी बाई रो मायरो के आयोजन की जोरदार तैयारी शुरू  

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] कोरोना के संकट से नया जीवन मिलने पर हमारे मन में विचार आया जो काम रह गया है उसके लिए काम करें। इसी के तहत सामाजिक , सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों का हम आयोजन कर रहे हैं। राजस्थानी समाज में लोकप्रिय मारवाड़ी भाषा के नानी बाई रो मायरो का ठाणे में पहली बार आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक जय परशुराम सेना के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा ने दी है। दस वर्ष की बालिका लाडली यति किशोरी इस कार्यक्रम में पाठ वाचन करेगी।

जय परशुराम सेना के संस्थापक शर्मा ने बताया कि 28 व 29 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजे से 6 तक लाडली यति किशोरी का कार्यक्रम होटल विट्स शरणम के ग्राउंड में आयोजित किया गया है। छठी कक्षा में पढ़ने वाली लाडली यति किशोरी ने पहली बार दस वर्ष की आयु में नानी बाई रो मायरो की 3 दिवसीय कथा कंठष्ट किया जो चैनलों पर लांच हो चुकी है। नरसिंह मेहता की भक्ति और अटूट विश्वास से खुश होकर भगवान श्रीकृष्ण जी रुक्मिणी जी के साथ नानी बाई का मायरा भरने आये थे। यह कथा मारवाड़ी समाज में बहुत ही लोकप्रिय है।

      कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज हुई बैठक में ओमप्रकाश शर्मा ने रामचंद्र तोदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विश्वनाथ बागडिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,प्रदीप गोयनका को महामंत्री  , वीरेंद्र रूंगटा को कोषाध्यक्ष , प्रमोद माखरिया को सचिव बनाया है। बालमुकुन्द मिश्रा को पहले ही आयोजन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए रामानंद अग्रवाल , राजेश हलवाई ,विजय चौधरी ,नितिन बाजारी , दिनेश हलवाई ,विष्णू अग्रवाल ,मनीष मित्तल ,तरुण जैन ,महेश मित्तल , जुगल खेतान , अखिलेश त्रिवेदी , जितेन्द्र शर्मा उर्फ़ बबलू , श्रीमती सुमन शर्मा ,श्रीमती उमा शर्मा ,श्रीमती देवी ओझा , श्रीमती सविता इन्दोरिया ,श्रीमती विमला शर्मा ,श्रीमती रीना शर्मा , श्रीमती किरण त्रिवेदी , उषा गर्ग ,शारदा रुंगटा ,अमिता चौधरी ,रंजना पटवारी ,संतोष जालान आदि लोगों से आयोजन में उपस्थित रहकर लाभ उठाने की अपील की है।

संबंधित पोस्ट

खेल व परीक्षा के लिए जीतना अधिक अभ्यास उतनी अधिक संभावना – संजय केलकर 

Aman Samachar

18 अप्रैल को महिलाओं की बैठक और तृतीय पंथी मतदाताओं को पहचान पत्र का वितरण

Aman Samachar

कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र को मदद करे – नसीम खान

Aman Samachar

भिवंडी मनपा का वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 822 करोड़ 43 लाख 32 हजार रुपये का बजट पेश

Aman Samachar

रिन्यूएबल एनर्जी अलायंस के साथ ईवी परिवहन में बड़ा बदलाव लाने वाली पहली कंपनी बनी ग्रीनसेल मोबिलिटी

Aman Samachar

मनपा में विरोधी पक्षनेता पठान सुबह शहर की सड़कों व विकास कार्यों के निरिक्षण के लिए किया दौरा

Aman Samachar
error: Content is protected !!