Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा के बाईक एम्बुलेंस के एंटीजन टेस्टिंग व आरोग्य सेवा में उपयोग नहीं करने की जांच की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा ने यातायात समस्या व बड़े वाहन न जाने वाले स्थानों में तत्काल आरोग्य सेवा मुहैया कराने के उदेश्य से मनपा ने 45 लाख खर्चकर 30 बाईक एम्बुलेंस खारीदा है।  छः माह बाद भी बाईक एम्बुलेंस पड़ी धुल खा रही हैं। कुछ बाईक एम्बुलेंस का कार्यालय के निजी कार्यों में उपयोग करने की जानकारी सामने आ रही है।

                   मनसे के स्वप्निल महिन्द्रकर ने बाईक एम्बुलेंस की जांच करने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि 30   जनवरी  2019 को बाईक एम्बुलेंस सेवा के लिए सडकों पर उतारने की घोषणा की गयी थी। शुरू में अधिक एम्बुलेंस का उपयोग न होने के चलते 15 बाईक एम्बुलेंस अग्निशमन दल को देने की बात कही गयी थी। कोरोना काल में बाईक एम्बुलेंस का घर घर जाकर एंटीजन टेस्ट करने के लिए उपयोग करने का निर्देश मनपा आयुक्त ने सितम्बर में दिया था। अनेक प्रभाग के नोडल अधिकारी व आरोग्य अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं मिली। स्वप्निल ने मनपा आयुक्त से बाईक एम्बुलेंस का नागरिकों की सहायता के लिए उपयोग न कर निजी कार्यों में उपयोग करने की जांच कराने की मांग किया है। स्वप्निल ने कहा है कि एम्बुलेंस का उपयोग कार्यालय की फ़ाइल लाने जे जाने में उपयोग किया जा रहा है। दो माह पूर्व मनपा आयुक्त ने प्रभागों में एंटीजन टेस्टिंग के लिए बाईक एम्बुलेंस का उपयोग करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद बाईक एम्बुलेंस  उपयोग नहीं किया  गया।  स्वप्निल ने बाईक एम्बुलेंस की जांच कराने की मांग किया है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

संपत्ति कर समस्या सुलझाने के लिए सभी प्रभाग समिति कार्यालय में प्रति शनिवार को कर अदालत

Aman Samachar

भाजपा ने दिव्यांग नागरिकों में वितरित किया जीवन आवश्यक वस्तुओं का पूर्णन्ना किट

Aman Samachar

ज्वेलर्स की दुकान से सोने की 90 नथ लेकर बुरखाधारी महिलाएं चंपत

Aman Samachar

शहर को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ मनपा का कार्रवाई का अभियान जारी रखने की चेतवानी 

Aman Samachar

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी 2 लाख रूपये का अनुदान

Aman Samachar

सड़क विस्तारीकरण में प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए नगर सेवकों ने की मांग

Aman Samachar
error: Content is protected !!