ठाणे [ युनिस खान ] मनपा ने यातायात समस्या व बड़े वाहन न जाने वाले स्थानों में तत्काल आरोग्य सेवा मुहैया कराने के उदेश्य से मनपा ने 45 लाख खर्चकर 30 बाईक एम्बुलेंस खारीदा है। छः माह बाद भी बाईक एम्बुलेंस पड़ी धुल खा रही हैं। कुछ बाईक एम्बुलेंस का कार्यालय के निजी कार्यों में उपयोग करने की जानकारी सामने आ रही है।
मनसे के स्वप्निल महिन्द्रकर ने बाईक एम्बुलेंस की जांच करने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि 30 जनवरी 2019 को बाईक एम्बुलेंस सेवा के लिए सडकों पर उतारने की घोषणा की गयी थी। शुरू में अधिक एम्बुलेंस का उपयोग न होने के चलते 15 बाईक एम्बुलेंस अग्निशमन दल को देने की बात कही गयी थी। कोरोना काल में बाईक एम्बुलेंस का घर घर जाकर एंटीजन टेस्ट करने के लिए उपयोग करने का निर्देश मनपा आयुक्त ने सितम्बर में दिया था। अनेक प्रभाग के नोडल अधिकारी व आरोग्य अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं मिली। स्वप्निल ने मनपा आयुक्त से बाईक एम्बुलेंस का नागरिकों की सहायता के लिए उपयोग न कर निजी कार्यों में उपयोग करने की जांच कराने की मांग किया है। स्वप्निल ने कहा है कि एम्बुलेंस का उपयोग कार्यालय की फ़ाइल लाने जे जाने में उपयोग किया जा रहा है। दो माह पूर्व मनपा आयुक्त ने प्रभागों में एंटीजन टेस्टिंग के लिए बाईक एम्बुलेंस का उपयोग करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद बाईक एम्बुलेंस उपयोग नहीं किया गया। स्वप्निल ने बाईक एम्बुलेंस की जांच कराने की मांग किया है।
Attachments area