




स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 शुरू है। मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने नगरी संशोधन केंद्र में सभी विभागों के प्रमुख अधिकारीयों की बैठक बुलाया। जिसमें केंद्र सरकार की वर्ष 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम के विविध कार्यों की समीक्षा किया। शहर सार्वजनिक शौंचालयों की मरम्मत ,नल व्यवस्था , जलापूर्ति , तालाबों की सफाई ,पेंटिंग , सार्वजनिक शौंचालयों में नल कनेक्शन , विद्युत्व व्यवस्था , इलाकों के सुशोभीकरण आदि कार्यों पर विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया है। योजना के तहत शुरू कार्यों को प्रमुखता से पूरा कराने का आदेश संबंधित अधिकारीयों को आदेश दिया है। केंद्र सरकार के नए स्वच्छता सर्वेक्षण प्रणाली के सभी कार्यों योग्य नियोजन करने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण मुहीम में नागरिकों में व्यापक स्तर पर जन जागृति करने के लिए विविध कार्यक्रम चलाने का निर्देश मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने दिया है। बैठक में मनपा आयुक्त डा. शर्मा , अतिरिक्त आयुक्त संजय हिरवाड़े समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपास्थित थे।
Attachments