ठाणे [ युनिस खान ] मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहीम का जायजा नेने के लिए जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने मुरबाड तहसील के मोहप गाँव के नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया . उन्होंने कोरोना कोविड के दिशानिर्देशों के पालन करने संबंधी प्रश्न कर आरोग्य विभाग के सर्वेक्षण और योग्य मार्गदर्शन करने की जानकारी ली.
जिलाधिकारी नार्वेकर ने मुरबाड ,शहापुर तहसील में ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मुहीम के तहत किये जा रहे कार्यक्रमों के गाँवों तक पहुँचने की जानकारी लिया .इस अवसर पर जिला परिषद की य कार्यकारी अधिकारी डा. रुपाली सातपुते उपस्थित थी . दोनों वरिष्ठ अधिकारीयों ने गाँव के घरों में जाकर लोगों से मुहीम का जायजा लिया .उन्होंने आरोग्य सर्वेक्षण टीम से संवाद कर मार्गदर्शन किया .इस दौरान मुरबाड पंचायत समिति सभापति श्रीकांत धुमाल ,उपसभापति अरुणा खाकर ,जिला परिषद् सदस्य रेखा कंटे ,पंचायत समिति सदस्य दीपक पवार ,विष्णू घुडे ,गाँव के सरपंच ,उप सरपंच ,सदस्य व जिला आरोग्य अधिकारी डा. मनीष रेंगे ,मुर्बाद तहसीलदार अमोल कदम ,गट विकास अधिकारी रमेश अवचार .आरोग्य सर्वेक्षण टीम ,अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे .