Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महा आवास अभियान काल में 1557 परिवारों को मिलेगा अधिकार का घर  – सीईओ 

ठाणे [ युनिस खान ] जिले ग्रामीण इलाके के नागरिकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए विविध योजाओं को गतिशील बनाने के लिए 20 नवम्बर से 28 फरवरी 2021 के दौरान महा आवास अभियान चलाया जा रहा है। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. भाऊसाहेब दांगडे के मार्गदर्शन में शुरू अभियान काल में 1557 परिवारों को उनके अधिकार का घर मिलने वाला है।

          इस अभियान के सन्दर्भ में ग्रामविकास मंत्री हसन मुश्रिफ की अध्यक्षता में डा. दांगडे ने सभी गट अधिकारीयों की विकास अधिकारीयों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये समीक्षा बैठक आयोजित किया। बैठक में भूमिहीन लाभार्थियों को जगह उपलब्ध कराने ,  घरकुल योजना का 100 फीसदी मंजूरी देने , मंजूर घरकुल को पहले हप्ते का 100 फीसदी वितरण करने आदि सभी योजनाओं को पूरा करने की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. रुपाली सातपुते ,प्रकल्प संचालक छायादेवी शिसोदे , उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद्रकांत पवार आदि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2016 – 17 से 2020 – 21 में ठाणे जिले 6483 घरकुल को मंजूर किया गया जिसमें 5477 घरकुल पूरा हुआ है अभी भी 1006 घरकुल अधुरा है अधूरे घरकुल को महा आवास अभियान ग्रामीण की अवधि में पूरा करने की योजना है . इसी तरह राज्य सरकार की शबरी आदिवासी घरकुल योजना , आदिम जनजाति घरकुल योजना व रमाई आवास योजना के तहत 3261 घरकुल को मंजूरी दी गयी है। इसमें 2680 घरकुल पूरा हुआ है। बाकी 581 घरकुल महा आवास अभियान ग्रामीण की अवधि में पूरा करने का नियोजन है। प्रकल्प संचालक छायादेवी शिसोदे ने बताया घरकुल निर्माण व दर्जा के बारे में मार्गदर्शन व  प्रोत्साहन दिया जा रहा है। मंजूर घरकुल के कर्ज लेने के इच्छुक लाभार्थियों बैंक अधिकारीयों की उपस्थिति में शिबिर का आयोजन कर्ज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

रेमडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार , 21 इंजेक्शन बरामद

Aman Samachar

यूनियन बैंक के द यूनिटी रन’ को मिलिंद सोमन ने दिखाई हरी झंडी

Aman Samachar

मनपा कर्मियों के लिए फ्री मेडिकल शिविर

Aman Samachar

मंडल अधिकारी अशोक दुधसागरे सेवानिवृत्त होने पर हुए सम्मानित

Aman Samachar

जिले की छः महानगर पालिकाओं में नगर सेवकों की संख्या 627 से बढाकर 693 हुई 

Aman Samachar

 फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की श्रेणी में स्वतन्त्र पारिवारिक डाक्टर भी हैं – डॉ. आलोक रॉय 

Aman Samachar
error: Content is protected !!