ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता शरद पवार के जन्मदिन पर मुंब्रा में प्रमाणपत्र वितरण शिबिर का आयोजन कर नागरिकों व विद्यार्थियों की समस्या कम करने का राकांपा की ओर प्रयास किया गया है। नगर सेवक अशरफ पठान शानू ने कहा कि जनसेवा ही मुंब्रा के नागरिकों की ओर से शरद पवार के जन्मदिन की शुभकामना है।
उन्होंने बताया कि गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड के मार्गदर्शन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र की ओर से प्रमाणपत्र शिबिर आयोजित की गयी। जिसमें 189 आय प्रमाणपत्र ,145 अधिवास प्रमाणपत्र , 250 पैन कार्ड बनाया गया। शिबिर में राकांपा नेता सैयद अली अशरफ , समाज सेविका रुता आव्हाड , मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र राकांपा अध्यक्ष शमीम खान समेत अनेक नगर सेवक , नगर सेविका पदाधिकारी उपस्थित थे।