ठाणे [ इमरान खान ] बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जमीन देने से इनकार करने के मुद्दे पर मनपा ने सत्ताधारी शिवसेना के खिलाफ भाजपा शहर अध्यक्ष व एमएलसी एड. निरंजन डावखरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर केंद्र सरकार मदद मांगना और दूसरी तरफ केंद्र की विकास योजना का विरोध करना यह मानसिक दिवालियेपन की पहचान है।
एड. डावखरे ने कहा है कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 0 . 38 .49 हेक्टेयर जमीन केंद्र सरकार ने मनपा से माँगा था। जिसे मनपा की सत्ताधारी शिवसेना ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। मुंबई मेट्रो के आरे कारशेड का विरोध किया। अब बुलेट ट्रेन के लिए जगह देने का प्रस्ताव को मनपा की सत्ताधारी शिवसेना ने नामंजूर कर दिया है। एड डावखरे से सवाल उठाया है कि विकास योजनाओं का विरोध कर मुंबई व ठाणे को आप किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने शिवसेना नेताओं को आत्मपरीक्षण करने की सलाह दी है। एड डावखरे ने कहा है कि स्मार्ट सिटी योजना के लिए केंद्र सरकार ने ठाणे मनपा को 196 करोड़ रूपये दिया है। ठाणे मनपा में शिवसेना की सत्ता है लेकिन स्मार्ट सिटी की क्या अवस्था है। इस पर शिवसेना की उत्तर देने चाहिए। एड. डावखरे ने कहा है कि शराब विक्रेताओं का व्यवसाय 50 फीसदी हुआ उन्हें राज्य की आघाडी सरकार ने 50 फीसदी लाईसेंस शुल्क में छुट दिया है। वहीँ आम नागरिकों को कोई रियायत नहीं दी जा रही है। लाक डाउन के दौरान लाखो नागरिकों के ऊपर बिजली बिल का भार थोप दिया। सरकार ने मंदिर व धार्मिक स्थल खोलने से पहले बार खोलने की अनुमति दी। राज्य की आघाडी सरकार को आम नागरिकों की परवाह नहीं है।
ReplyReply to allForward
|