Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जमीन देने से इनकार करने पर भाजपा ने मनपा में सत्ताधारी शिवसेना के खिलाफ की तीखी टिपण्णी

ठाणे [ इमरान खान ] बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए जमीन देने से इनकार करने के मुद्दे पर मनपा ने सत्ताधारी शिवसेना के खिलाफ भाजपा शहर अध्यक्ष व एमएलसी एड. निरंजन डावखरे ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि एक ओर केंद्र सरकार मदद मांगना और दूसरी तरफ केंद्र की विकास योजना का विरोध करना यह मानसिक दिवालियेपन की पहचान है।

               एड. डावखरे ने कहा है कि बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 0 . 38 .49 हेक्टेयर जमीन केंद्र सरकार ने मनपा से माँगा था। जिसे मनपा की सत्ताधारी शिवसेना ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया है। मुंबई मेट्रो के आरे कारशेड का विरोध किया। अब बुलेट ट्रेन के लिए जगह देने का प्रस्ताव को मनपा की सत्ताधारी शिवसेना ने नामंजूर कर दिया है। एड डावखरे से सवाल उठाया है कि  विकास योजनाओं का विरोध कर मुंबई व ठाणे को आप किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने शिवसेना नेताओं को आत्मपरीक्षण करने की सलाह दी है। एड डावखरे ने कहा है कि स्मार्ट सिटी   योजना के लिए केंद्र सरकार ने ठाणे मनपा को    196 करोड़ रूपये दिया है। ठाणे मनपा में शिवसेना की सत्ता है लेकिन स्मार्ट सिटी की क्या अवस्था है। इस पर शिवसेना की उत्तर देने चाहिए। एड. डावखरे ने कहा है  कि शराब विक्रेताओं का व्यवसाय 50 फीसदी हुआ उन्हें राज्य की आघाडी सरकार ने 50 फीसदी लाईसेंस शुल्क में छुट दिया है। वहीँ आम नागरिकों को कोई रियायत नहीं दी जा रही है। लाक डाउन के दौरान लाखो नागरिकों के ऊपर बिजली बिल का भार थोप दिया।  सरकार ने मंदिर व धार्मिक स्थल खोलने से पहले बार खोलने की अनुमति दी। राज्य की आघाडी सरकार को आम नागरिकों की परवाह नहीं है।

संबंधित पोस्ट

ठाणे पुलिस आयुक्तालय व ग्रामीण क्षेत्र में 26 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लागू 

Aman Samachar

मूलभूत अधिकारों की मांग को लेकर भिवंडी में  श्रमजीवी संघटना ने निकाला मोर्चा

Aman Samachar

मतदाता सूची से मुसलमानों और दलितों के नाम किये गए गायब – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

भिवंडी में किरन वीमेंस वेलफेयर सोसायटी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

Aman Samachar

ओडिसी ने अपने सभी लि-आयन उत्‍पादों के लिए एक्‍सटेंडेड बैटरी वारंटी प्रोग्राम पेश किया

Aman Samachar

प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारी की वेतन मांगने 6 लड़कियों ने की पिटाई  , पुलिस में मामला दर्ज 

Aman Samachar
error: Content is protected !!