ठाणे [ इमरान खान ] सुरक्षा कारणों से वाहनों के कांच पर लगी काली फिल्म के खिलाफ मुहीम शुरू कर यातायात पुलिस ने एक दिन में 400 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई किया है। ऐसे वाहनों से दंड वसूल करने के साथ ही काली फिल्म निकाने की कार्रवाई की गयी है। इस तरह की आगे भी कार्रवाई शुरू रखने की जानकारी यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील ने दिया है।
सुरक्षा कारणों से वाहनों के कांच पर काली प्लास्टिक फिल्म को प्रतिबंधित किया है। इसके बावजूद कारों के कांच पर काली फिल्म लगाकर सडकों पर वाहन दिखाई दे रहे हैं। जिसे देखते इ यातायात पुलिस ने आयुक्तालय क्षेत्र में कार्रवाई शुरू किया है। आयुक्तालय क्षेत्र में एक दिन में नाका बंदी कर यातायात पुलिस ने 400 वाहनों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया है। सर्वाधिक 48 वाहनों के खिलाफ कापुर बावडी क्षेत्र में कार्रवाई की गयी है। सबसे कम अंबरनाथ में सात वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। ठाणे नगर पुलिस क्षेत्र 26 , कोपरी में 16 , नौपाडा में 19 , वागले में 20 , कासर वडवली में 37 , राबोडी में 19 ,कलवा 28 , मुब्रा में 15 , भिवंडी में 8 ,नारपोली में 34 , कोनगाँव में 16 , कल्याण में 21 , डोंबिवली में 20 , कोलशेवाडी में 29 , विट्ठलवाडी में 10 ,उल्हासनगर में 27 एवं अंबरनाथ में 7 वाहनों को खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर काली फिल्म निकाल दी गयी है। ठाणे पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के सभी विभागों में कार्रवाई शुरू है।