Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

होम लोन और कार लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिव सीजन ऑफर

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने फेस्टिव सीजन से पहले रिटेल लोन ऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर होम लोन और कार लोन प्रॉडक्ट के लिए लागू होगा, जिसमें बैंक पूरे बोर्ड में बड़ौदा होम लोन और बड़ौदा कार लोन के लिए मौजूदा एप्लीकेबल रेट्स में @0.25% की छूट दे रहा है। इसके साथ ही बैंक, होम लोन में प्रोसेसिंग फीस में छूट भी दे रहा है। अब होम लोन की दरें 6.75% से और कार लोन की दरें 7.00% * से शुरू होंगी।

         इस प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और प्रोसेसिंग फीस में छूट के साथ संभावित ग्राहकों को अपने नए घर और नई कार खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा चुनने का एक अतिरिक्त फायदा मिलता है। वे ग्राहक जो जल्द प्रोसेसिंग और डोरस्टेप सर्विसेस चाहते हैं, “बॉब वर्ल्ड”/मोबाइल बैंकिंग या बैंक की वेबसाइट पर तत्काल स्वीकृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।होम लोन और कार लोन पर इन फेस्टिव ऑफर्स के लॉन्चिंग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम- मॉटर्गेजेज एंड अदर रिटेल एसेट्स, श्री एचटी सोलंकी ने कहा, “इस त्योहारी सीजन के लिए इन रिटेल लोन ऑफर्स की शुरुआत के साथ, हम अपने मौजूदा निष्ठावान ग्राहकों के बीच त्योहारी उत्साह लाना चाहते हैं साथ ही नए बैंक ग्राहकों को होम लोन और कार लोन पर आकर्षक प्रस्ताव पेश करते हैं, जो कम दरों और ऑफर पर प्रोसेसिंग शुल्क की छूट से लाभान्वित होंगे।

संबंधित पोस्ट

न्युवोको विस्टास की सीमेंट बिक्री बढ़ी

Aman Samachar

आदिवासियों के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने भुखहड़ताल को मिला निलेश सांबरे का समर्थन 

Aman Samachar

समाजसेवी बीरेंद्र पाठक का अभिनंदन समारोह

Aman Samachar

ग्रैंड सेंट्रल पार्क युवाओं और बूढ़ों के लिए आनंददायक साबित होगा – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

गणपति विसर्जन के चलते ईद ए मिलादुन्नबी का जुलुस 29 सितंबर को 

Aman Samachar

विज्ञापन

Aman Samachar
error: Content is protected !!