Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

होम लोन और कार लोन पर बैंक ऑफ बड़ौदा का फेस्टिव सीजन ऑफर

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ]  भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने फेस्टिव सीजन से पहले रिटेल लोन ऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर होम लोन और कार लोन प्रॉडक्ट के लिए लागू होगा, जिसमें बैंक पूरे बोर्ड में बड़ौदा होम लोन और बड़ौदा कार लोन के लिए मौजूदा एप्लीकेबल रेट्स में @0.25% की छूट दे रहा है। इसके साथ ही बैंक, होम लोन में प्रोसेसिंग फीस में छूट भी दे रहा है। अब होम लोन की दरें 6.75% से और कार लोन की दरें 7.00% * से शुरू होंगी।

         इस प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और प्रोसेसिंग फीस में छूट के साथ संभावित ग्राहकों को अपने नए घर और नई कार खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा चुनने का एक अतिरिक्त फायदा मिलता है। वे ग्राहक जो जल्द प्रोसेसिंग और डोरस्टेप सर्विसेस चाहते हैं, “बॉब वर्ल्ड”/मोबाइल बैंकिंग या बैंक की वेबसाइट पर तत्काल स्वीकृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।होम लोन और कार लोन पर इन फेस्टिव ऑफर्स के लॉन्चिंग पर बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम- मॉटर्गेजेज एंड अदर रिटेल एसेट्स, श्री एचटी सोलंकी ने कहा, “इस त्योहारी सीजन के लिए इन रिटेल लोन ऑफर्स की शुरुआत के साथ, हम अपने मौजूदा निष्ठावान ग्राहकों के बीच त्योहारी उत्साह लाना चाहते हैं साथ ही नए बैंक ग्राहकों को होम लोन और कार लोन पर आकर्षक प्रस्ताव पेश करते हैं, जो कम दरों और ऑफर पर प्रोसेसिंग शुल्क की छूट से लाभान्वित होंगे।

संबंधित पोस्ट

फिल्मों के शौक ने आयुष सिंह राजपूत को बनाया अभिनेता

Aman Samachar

आदिवासी महिलाओं की मदद के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 की पहल

Aman Samachar

हरित उद्यमिता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की शुरुआत में सिडबी का सहयोग

Aman Samachar

कोरोना संकट के बावजूद मनपा ने वसूले 624 करोड़ रूपये संपत्ति कर 

Aman Samachar

नवोदय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा के लिए जिलाधिकारी ने किया आवाहन 

Aman Samachar

जिले में घनकचरा प्रकल्प लगाने वाली काल्हेर पहली ग्रामपंचायत

Aman Samachar
error: Content is protected !!