Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

फ़िल्म अभिनेता कुशल पांडेय इश्क़ बनारस की शुटिंग में व्यस्त

बनारस , फ़िल्म अभिनेता कुशल पांडेय इन दिनों इश्क़ बनारस की शूटिंग में व्यस्त हैं।इससे पूर्व उन्होंने गैंग्स ऑफ मानिकपुर की हैं।जो बहुत जल्द रिलीज भी होने को हैं।कुशल पांडेय उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रहने वाले हैं और इन्हें अभिनय का शौक बचपन से ही था।जिस वजह से इन्होंने नेशनल स्कुल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंच गए मुंबई।पर मुम्बई जैसे शहर में अपने सपने पूरे करना इतना आसान भी नहीं हैं।एक्टिंग में किस्मत आजमाने के साथ ही कुशल पांडेय वहां नौकरी करने लगे और उसी दौरान उनकी मुलाकात सुरज शुक्ला से हुई।दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई।पर अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वह वापस अपने माता-पिता के पास भदोही आ गये।फिर कुशल पांडेय ने अपने अभिनय के शौक को दबा दिया।लेकिन सुरज शुक्ला से मित्रता के बाद उन्हें यह यकीन होने लगा था कि उनका अभिनेता बनने का सपना जरूर पूरा होगा।घर आने के बाद सारी चीज़ें बदल चुकी थी।जबकि,दोनों की मित्रता खत्म नहीं हुई थी।तीन साल तक सुरज शुक्ला से मुलाकात नहीं हुई।दोनों के बीच बात चीत भी बहुत कम होती थी।इनको अपना सपना टुटता नज़र आने लगा था। काफी सालों बाद अचानक सुरज शुक्ला ने एक वेब सीरीज गैंग्स ऑफ मानिकपुर बनाने की योजना कर इनको काम करने के लिए कहा।कुशल पांडेय तैयार हो गये और कहानी सुनकर बहुत ही उत्साहित हुए।शुटिंग शुरू होने से पहले लॉकडाउन लग गया।जिसके कारण दिसंबर में शुटिंग शुरू हुई।जिसमें वे रूद्रा पांडेय के किरदार में दमदार अभिनय करते नजर आएंगे।साथ ही सुरज की दुसरी फिल्म इश्क़ बनारस में एक अलग किरदार रंजन बने रोमांस करते दिखेंगे।आपको बता दें कि दोनों ही प्रोजेक्ट बिल्कुल अलग विषय पर आधारित है।सुरज शुक्ला फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गैंग्स ऑफ मानिकपुर जहां अप्रैल में एम एक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।वहीं दूसरी तरफ इश्क बनारस भी जुलाई में रिलीज होगी।वर्तमान में इश्क़ बनारस की शुटिंग में व्यस्त हैं कुशल पांडेय,जिसकी शुटिंग बनारस हो रही है।दोनों ही प्रोजेक्ट में बिल्कुल अलग ही अंदाज में दिखेंगे और अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।गैंग्स ऑफ मानिकपुर के लेखक व निर्देशक सुरज शुक्ला है।

संबंधित पोस्ट

ऐतिहासिक कलवा खाड़ी के बगल बन रहे 2.40 मीटर लम्बे पुल कर 100 मीटर स्पेन चढ़ाया गया

Aman Samachar

अमन शांति का पैगाम देने वाला शहर बन गया है भिवंडी –  डीसीपी योगेश चव्हाण

Aman Samachar

केंद्र और राज्य के संघर्ष में बिनाकरण परेशान करने का मुद्दा उठकर भाजपा के साथ जाने की सरनाईक ने की वकालत

Aman Samachar

गीता जयंती का वर्चुअल उत्सव , 12 दिसम्बर को शाम 6 बजे http://hfn.link/gitajayanti  पर उपलब्ध 

Aman Samachar

बीमा पॉलिसी उपहार में दें जो तुम्हारी रक्षा करते हैं उनकी रक्षा करो – फ्यूचर जनराली

Aman Samachar

कांग्रेस ने सांकेतिक भूखहड़ताल कर बजट लीक करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!