मुंबई [ युनिस खान ] मुंबई वडाला के एन. के. ई. एस स्कूल के अध्यापक के. जी कुलकर्णी का सेवा संपूर्ति कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर एन. ई. एस स्कूल कमिटी का पूरा प्रबंधन मंडल भी मौजूद था।
स्कूल के अध्यापक और सारे कर्मचारियों ने केक काटकर कुलकर्णी का जन्मदिन मनाया व सरोजा राव ( कनिष्ठ महाविद्यालय ) ने पुष्प गुच्छ देकर कुलकर्णी के सेवानिवृत्त जीवन के लिए बधाई दिया और प्राथमिक विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनिश मैडम ने भी प्राथमिक विभाग की तरफ़ से सुभकामनाएँ दी। मध्यमिक विभाग के पर्यवेक्षक प्रकाशचंद्र बन्गेरा ने भी कुलकर्णी एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर उनके स्वस्थ और आनंदमय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। इस अवसर पर एन. के. ई. एस. सोसाइटी के अनंत बनवासी, श्रीमती बनवासी, भवानी मैडम , कुलकर्णी की दोनों सूपुत्रियाँ और स्कूल के कंप्यूटर विभाग के कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।